कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड..जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम के निर्देशन एवं विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम,  पुष्पेन्द्र सिंह बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गदर्शन में जिला क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ/सट्टा, शराब बिक्री एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल को निर्देशित किया गया है। दिनांक 28/03/2024 को सायबर सेल टीम जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बोड़ला क्षेत्रांतर्गत ग्राम तरेगांव मैदान खार में कुछ व्यक्ति रूप्ये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, कि उक्त सूचना के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी बोड़ला को अवगत कराकर सायबर सेल एवं थाना बोड़ला की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर जुआड़ियान (1) राजेश वर्मा पिता मोहन लाल वर्मा साकिन तरेगांव मैदान (2) भुपेन्द्र वर्मा पिता शिवभजन वर्मा साकिन कुसुमघटा, (3) बहादूर साहू पिता आजूराम साहू साकिन कुसुमघटा (4) तिरथ निषाद पिता कुमार निषाद साकिन कुसुमघटा थाना बोड़ला पकड़े मिले जिनके कब्जे से एवं जुआ फड से कुल 13,300 रूपये एवं जुआ फड के पास से 03 नग मोटर सायकल बरामद किया गया है। कुछ जुआड़ियान खेत-खलिहान का फायदा उठाकर भाग गये।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक आशीष कंसारी प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक नितीन तिवारी थाना प्रभारी बोड़ला, प्र.आर. चुम्मन साहू, अभिनव तिवारी, वैभव कल्चुरी, पीयुष मिश्रा, उमाशंकर नाग, राबेन्द्र सेन, आरक्षक अमित गौतम, गज्जू सिंह, अमित ठाकुर, नेम सिंह, शैलेन्द्र निषाद, रोशन विश्वकर्मा का योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!