लायंस क्लब के सत्र 2024-25 के लिए लायन प्रेमचंद अध्यक्ष चुने गए..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
लायंस क्लब के सत्र 2024-25 के लिए लायंस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष का चुनाव कल 9 मार्च को संपन्न हुआ। चुनाव संपन्न कराने के लिए लायन नीरज मंजीत छाबड़ा की चेयरमैनशिप में 11 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का गठन किया गया था। चुनाव समिति की बैठक कल शाम 4 से 5.30 बजे तक लायन प्रेमचंद-सुशीला श्रीश्रीमाल के निवास में संपन्न हुई।
इस बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ लायन प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल को अध्यक्ष, लायन हरीश गाँधी को सचिव, लायन रामेश्वर गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं लायन आनंदप्रकाश दानी को प्रथम उपाध्यक्ष चुना गया। वर्तमान अध्यक्ष लायन बीपी गुप्ता ने पारिवारिक कारणों से इस बार अध्यक्ष पद पर बने रहने में असमर्थता जताई थी।
क्लब के अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन शीघ्र ही कार्यकारिणी की बैठक के बाद किया जाएगा। क्लब की नई कमेटी 1 जुलाई से अपना कार्य प्रारंभ करेगी।
आज की बैठक में लायन नीरज मंजीत छाबड़ा, लायन प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल, लायन बीपी गुप्ता, लायन हरीश गाँधी, लायन रामेश्वर गुप्ता, लायन आनंदप्रकाश दानी, लायन सुशीला श्रीश्रीमाल, लायन महेन्दर छाबड़ा, लायन डॉ. संगीता चौहान, लायन अजय टाटिया उपस्थित थे।