जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने जिलेवासियों को 74 वे गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाए दिया ,कबीरधाम मुख्यालय में जोगी कांग्रेस द्वारा हर्षोल्लास के गणतंत्र दिवस मनाया गया प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के सन्देश को गांव गांव पहुचाने की जरूरत है – सुनील केशरवनी
छत्तीसगढ़ बने 23 वर्ष पूरे हो गए है जिसमे 19 वर्ष सरकार वही रही है सिर्फ फ़ोटो बदले है दोनों पार्टियों में प्रतिस्पर्धा है कि कौन वादाखिलाफी करेगा ?कौन भष्ट्राचार करेगा ? - सुनील केशरवानी

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – जोगी कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय में तिरंगे झंडे फहराकर ,गगनचुंबी भारतमाता की जय नारा लगाकर हर्षोल्लास के साथ 74 वी गणतंत्र दिवस मनाया गया । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के सन्देस वाचन कर जिलेवासियों को 74 वी गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि हमे आजादी हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की न्योछावर कर आजादी दिलाई । 26 जनवरी 1950 को हमारा सविधान लागू हुआ जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकार दिया गया ।आज देश के वीर शहीदो को नमन करते है । भारत को गणतंत्र बने आज 73 वर्ष पूरे हो गए है ,छत्तीसगढ़ को बने 23 वर्ष हो चुके है ।लेकिन बाबासाहब अम्बेडकर ने सविधान में जो हमे राजनीतिक ,सामाजिक ,धार्मिक ,बौद्धिक ,आर्थिक अधिकार दिए है ,आज भी उन्हें हासिल कर पाने में देश के करोड़ो लोग वंचित है । वास्तविकता तो ये है कि 19 सालों में छतीसगढ़ में सरकारें वही रही है बस मुख्यमंत्री का फोटो बदलता रहता है ।15 साल डॉ रमन सिंह का फोटो था अब पिछले 4 साल से दाऊ भूपेश बघेल का फ़ोटो है ।दोनों में खास फर्क नही है ।इसमें दो मत नही है कि दोनों राष्ट्रीय दलो में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन छत्तीसगढ़ में वादाखिलाफी में आगे रहेगा और कौन भष्ट्राचार में आगे ?पिछले 6 सालों में तमाम अभाव के बावजूद हमारे संगठन से वैचारिक सैद्धांतिक रूप से जुड़े लोग अपना सब कुछ न्यौछावर करके पार्टी को जिंदा रखे है । आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ सर्वहारा वर्ग के लिए हम अपना चुनावी घोषणा पत्र स्टाम्प पेपर में लाएंगे जिसे पूरा न कर पाने पर सजा का भी प्रवधान रहेगा । कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष टिंकू जैन ,प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट दलीचंद ,जिलाध्यक्ष अनुजाति प्रकोष्ट गणेश पात्रे ,युवा शहर अध्यक्ष आफताभ राजा ,छात्र संघ जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा रूपेश यादव ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गढेवाल ,गजेंद्र कश्यप ने भी अपने विचार रखे ।इस दरमियाँ लोहारा अध्यक्ष नेमसिंग यादव ,मोती टेकाम ,लिखन साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।