हिंदू नववर्ष पर धर्म नगरी हुआ भगवा मय ,धर्म नगरी कवर्धा डी जे और रैली से हुआ गुलजार आपसी भाईचारा का दिखा नज़ारा ,गाजे बाजे के साथ उमंग और उत्साह के बीच एक दूसरे को हिंदू नववर्ष पर मिलकर दिया बधाई
भव्य शोभायात्रा,विशाल मोटरसाइकिल रैली, स्कूटी रैली, भारत माता की दिव्य भव्य महाआरती का हुआ आयोजन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – अपनी ऋषि परंपरा, अपनी सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु युवाओं में अपने नव वर्ष के स्वागत हेतु अनवरत कवर्धा की पहचान बन रहे हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए उत्साह और उमंग के साथ भव्य रैली शहर के हर मोहल्ले से निकाला गया वही एकता चौक में महाआरती का किया गया।
कवर्धा सहित जिले भर के युवाओं के द्वारा प्रति वर्ष हिंदू नव वर्ष का आयोजन भव्य उत्साह के साथ किया गया इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाया गया कवर्धा जिला के युवाओं बुद्धिजीवियों माताओं बहनों ने इस बार भी नव वर्ष का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया साथ ही कवर्धा के विभिन्न चौक चौराहों में भगवा ध्वज भगवा तोरण से सजाया गया,रात्रि कालीन में भी हिंदू युवाओं के द्वारा रात रात भर कार्य करके भगवा तोरण अपने मोहल्लों में लगाया गया
हिंदू नव वर्ष के स्वागत में इस वर्ष 22 मार्च को सुबह मोटरसाइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया जो कवर्धा के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरा,हाथ में केसरिया झंडा लिए हुए हिंदू युवा जय श्रीराम के जयघोष के साथ अपने नव वर्ष का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात माताओं एवं बहनों का स्कूटी रैली का भी आयोजन किया गया जो सरस्वती शिशु मंदिर से दोपहर 4:00 बजे निकला जिसमें माताएं बहने अपने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी स्कूटी में निकल कर अपनी संस्कृति का परचम बुलंद करcनववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया।
साथ ही इस वर्ष शोभायात्रा अति भव्य रहा इस भव्य शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पांच धुमाल एवं डीजे और पंथी नृत्य ,डंडा नृत्य ,तथा हमारे सांस्कृतिक नृत्यों का भी समावेश देखने को मिला रैली में राम दरबार, भारत माता की प्रतिमा साथ चलकर शाम 7:30 बजे एकता चौक में भारत माता की दिव्य- भव्य आरती 101 माताओं और बहनों के द्वारा एक साथ किया गया 101 युवाओं के द्वारा भव्य शंखनाद किया गया जो कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगा दिया।
सनातनी हिन्दुओ ने हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति आग्रह पर हिंदू नव वर्ष के स्वागत में अपने-अपने घरों में दीप जलाकर, भगवा झंडा लगाकर, रंगोली बनाकर सांस्कृतिक रूप से हिंदू नव वर्ष का स्वागत करें ,हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति ने आग्रह किया है कि घर घर से हिन्दू शामिल होकर हिंदू नव वर्ष का गौरव बढ़ाये।