मां कर्मा की भक्ति और शक्ति का प्रतीक : गीता घासी साहू
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
राजनांदगांव। ग्राम ककरेल (सोमनी)समस्त साहू समाज ग्राम ककरेल में भक्त मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव एवं विशिष्ट अतिथि तेजेश्वरी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमती जमुना साहू समाज सेविका, घासी राम साहू समाज सेवक, तुलदास साहू ,तिलक साहू, कामता प्रसाद साहू, विक्रम साहू ,आशीष साहू ,कौशल साहू, भैय्या लाल साहू ,चंदूलाल साहू, नारद लाल के आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने भक्त माता कर्मा के तैल चित्र के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर किया, तत्पश्चात साहू समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि गीता घासी साहू सहित सामाजिक पदाधिकारियों को बैच, तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया ।
गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा ने भक्ति और शक्ति से भगवान को अपने हाथो से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। मां कर्मा भक्ति का प्रतीक है, भगवान जगन्नाथ कृष्ण ने एक बार सुदामा का चावल खाया और दूसरा भक्त माता कर्मा के हाथो से खिचडी प्रसाद ग्रहण किया था। ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने समस्त जिले वासियों को नव रात्रि की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित किया। यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा