हिन्दू नव वर्ष शोभा यात्रा का युवा ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत अभिन्नदन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
चैत्र प्रतिपदा के तिथि हिन्दू नव वर्ष विक्रम सँवन्तसर 2080 के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह नगर में झांकी,धुमाल, डीजे,व भगवा ध्वज पकड़े भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी,युवा ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष डॉक्टर आनंद मिश्रा ने बताया की युवा ब्राह्मण समाज तरफ से मुख्य ऋषभ देव चौक में पंडाल लगाकर शोभा यात्रा रैली का भव्य स्वागत किया,जिसमे सभी धार्मिकजन मातृशक्ति व रैली में सम्मिलित लोगो ऊपर पुष्प वर्षा किया गया,तथा सभी के लिए फूड पैकेट आम रस वितरण व ,शुद्ध पानी की व्यवस्था किया गया था,युवा ब्राह्मण समाज प्रत्येक धार्मिक व राष्ट्रीय व जन भावनाओं कार्यो में सदैव सहयोग के लिए आगे रहता हैं,आगामी समय मे भी हम ऐसे कार्य हेतु अपना सहयोग देते रहेंगे, स्वागत पश्चात सभी समाजवासी आरती में सम्मिलित भी हुए।
स्वागत कार्यक्रम में प्रभाकर शुक्ला, विजय शर्मा, आनंद मिश्रा, राजेश पाण्डेय, भावेश मिश्रा, वेदान्त शर्मा, दुर्गेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, सुभाष दुबे, हर्षित चौबे, कपीश तिवारी, सौरभ शर्मा व अन्य सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।