काग्रेंस के राजनीति मे नवाज परिपक्व नेता जिले मे उनके शक्रीयता से विपक्ष सदमे में ?
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छूरिया ;- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सबसे करीबी माने जाने वाले कम उम्र के जवाबदार पद मे बैठे पहले ऐसे नेता जि. सह. बैक अध्यक्ष नवाज खान है ।जिन्होंने अपने राजनीतिक चतुराई मे जहाँ जमीनी कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ काग्रेसजनो को सम्मान देकर एक तरह का अपने राजनीतिक परिपक्वता का परिचय दिया है आम चर्चा है। जिला सह. बैक के अध्यक्ष होने के वजह से बहोत से जवाबदारीया इनके कंधों पर होता है बैक व किसानों का समस्याओं को दूर करना इनका पहला प्रथमिकता होता है। इतने व्यस्तता के बाद भी मुख्यमंत्री का जिले के विभिन्नआयोजन पर अपने फौज के साथ शक्रीय होकर हर आयोजन को सफल बनाने अपने आप मे बहोत बडे चुनौती से कम नही होता है।वर्तमान मे गन्ने का खेती के लिए जिले के किसानों का अलग अलग जगह मीटींग कर उन्हें प्रतोसाहीत करना जिला ही नही प्रदेश मे किसी जि, सह, बैक अध्यक्ष का शायद पहला प्रयास होगा इनके जिले मे शक्रीयता से जहाँ काग्रेंस मजबूत हुआ वहीं विपक्ष मुद्दा विहीन कर दिखाया जिसके चलते इस जिले मे विपक्ष सदमे मे सूकदर्शक जैसा हालात हो गया है।
छूरिया कंवर किसान महाउत्सव को सफल बनाने नवाज ने झोकी ताकत
राजनांदगांव जिला के खुज्जी विधानसभा के छूरिया मे आगामी ता.26 को कंवर समाज किसान महाउत्सव का कार्यक्रम है।खबर उक्त आयोजन को सफल बनाने जि, सह, बैक के अध्यक्ष नवाज खान दीन रात एक किए है बताते है । गाँव गाँव इस आयोजन मे लोग ज्यादा ज्यादा पहचे उसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे बताते नवाज इस आयोजन को जिले का सबसे एतेहासिक आयोजन बनाने खुज्जी विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से एक मत होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील किया है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा