कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
इंदौरी मंडल के बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक हुई संपन्न

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
इंदौरी मंडल के बूथ सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत बिपतरा शक्तिकेंद्र के ग्राम-मरका के बूथ क्रमांक (270) में आज 25-03-23 को शक्ति केंद्र विस्तारक भुनेश्वर चन्द्राकर द्वारा बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न की गई जिसमें मुख्य रूप से शक्ति केंद्र विस्तारक व जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भुनेश्वर चन्द्राकर जी, बूथ अध्यक्ष मरका सुरेश जयसवाल जी, पूर्व जनपद सदस्य युवराज जयसवाल जी, उपेन्द्र (छोटू) पटेल जी, संतोष जयसवाल जी, अमित चौहान जी, महेश जयसवाल जी, गोकुल जयसवाल जी, सीताराम कुंभकार जी, प्रेमलाल जयसवाल जी, दाऊलाल चौहान जी, संतोष निर्मलकर जी, उपस्तिथ थे।