कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
धर्म नगरी कवर्धा में भव्य रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत तथा विशाल योग शिविर का होगा आयोजन- प्रदेश प्रभारी: गणेश तिवारी-पतंजलि किसान सेवा समिति छ.ग.

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
अत्यंत हर्ष का विषय है की हमारे धर्म नगरी कवर्धा में 7 मई 2023 से 15 मई 2023 तक भव्य रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत तथा विशाल योग शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित हुवा हैं l जिसमे योगगुरु बाबा रामदेव एवं आयुर्वेद रत्न आचार्य बालकृष्ण जी की गरिमामय उपस्थिति में सभी समाज के प्रमुखों की मुख्य भूमिका होगी l
आचार्यद्वय के आगमन, शिविर और व्यवस्था विषयक आपके सुझाव और मार्गदर्शन कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे इसी आशा के साथ कल दिनांक – 26 मार्च 2023 दोपहर 12 बजे स्थानीय यूथ क्लब भवन में मीटिंग का आयोजन किया गया हैं l आपके व्यस्ततम समय से कुछ पल निकालकर आप सादर आमंत्रित हैं l