कलेक्टर ने सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम दलदली एवं केसमर्दा में बैगा आदिवासियों के मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्यों के प्रगति का किया निरीक्षण
Editor In Chief
डॉ मिर्ज़ा कवर्धा
कवर्धा 6 नवंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर बसे वनांचल क्षेत्र के ग्राम दलदली एवं केसमर्दा में पहुंचकर विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति-आदिवासियों के मूलभूत आवश्यकता आवास, पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित विभिन्न विकास कार्यों के प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री महोबे जिले के अंतिम गांव केसमर्दा के पहुंच विहिन आश्रित ग्राम रब्दा में मोटर साईकिल से पहुंचे और बैगा आदिवासियों के अधूरे पड़े आवास का निरीक्षण किया एवं आवास को अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिए। उन्होंने बैगा आदिवासियों के आवास पूर्ण नही करने वाले संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने इस क्षेत्र में जल-जीवन मिशन योजनांतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें योजनांतर्गत बैगा आदिवासियो के प्रत्येक घर मे नल लगवाने के निर्देश दिए। केसमर्दा के आश्रित ग्राम सेमसाटा मे लोगों के लौहयुक्त जल की समस्या का निराकरण एवं मोटर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत केसमर्दा के आश्रित ग्राम बांकि में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका अनुपस्थित पाई गई। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र में गंदगी और पौष्टिक भोजन नही होने के स्थिति में परियोजना अधिकारी एवं पर्ववेक्षक के विरुध्द कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने ग्राम पंचायत केसमर्दा के आश्रित ग्राम रब्दा में मनरेगा योजनांतर्गत कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पहुंच विहिन ग्रामों में मिट्टी सड़क निर्माण के लिए निर्देश दिए। जिससे निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ट्रैक्टर व अन्य वाहन का आवागमन हो सकेगी। उन्होंने क्रेडा विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत केसमर्दा के अधूरे पड़े सोलर को हाई मास्क को पूर्ण करने का निर्देश दिए।