छत्तीसगढ़राजनांदगांव

छुरिया कंवर किसान महाउत्सव मे उमड़ा लगभग 50 हजार का जनसैलाब राजनीति के इतिहास मे किया जाएगा याद

नवाज एक लोकप्रिय जन नेता के रूप मे उभरे

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

छुरिया ;- राजनांदगांव जिला मे ता. 26- को छुरिया मे कंवर किसान महाउत्सव का लगभग 50 हजार का विशाल भीड़ को राजनीति के इतिहास मे याद किया जाएगा छत्तीसगढ़ मे जबसे सरकार बना है। प्रदेश मे हर जिला मे सत्ता दल के नेता मुख्यमंत्री व पार्टी के लिए कार्य मे लगे हुए है। उसमे से राजनांदगांव जिला के सहकारी बैक के अध्यक्ष सिर्फ बैक के कार्यो तक समित नहीं बल्कि हर वर्ग के विकास कार्य के लिए इन्हें महारत हासिल है। हाल ही मे छुरिया के कंवर किसान महाउत्सव एतेहासिक सफल आयोजन इसका परिणाम है ।नगर मे विपक्ष के नेता जो एक दीन पूर्व हर चौक चौराहे पर कार्यक्रम को फेल होने का दावा करते घुम रहे थे खबर है हाईस्कूल ग्राउंड जहाँ सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया था जब सुबह से क्षेत्र के लोगो को आने का सिलसिला जारी हुआ वह थमने का नाम ही नहीं लिया मुख्यमंत्री का नगर आगमन तक सभा स्थल नगर मे हर तरफ जनसैलाब देखकर विपक्ष के बड़े नेताओ को हाटेल पान दूकान मे मुह छिपाते देखा गया है ।बहरहाल क्षेत्र के राजनीतिक गलयारो मे चर्चा है ।नवाज इस आयोजन को सफल बनाने दीन रात एक कर कार्यक्रम को सफल बनिकर मुख्यमंत्री व पार्टी प्रति समर्पीण साबित करके दिखा दिया अभी तक के किसान व समाजिक आयोजन गडंई,भर्रे गाँव छुरिया का कार्यक्रम जिसको सफल करने का जवादारी नवाज ने अपने कंथो पर लिया और वे इसे पूरे शिद्दत जूनून लेकर मेहनत किया भले कुछ राजनीति मे लगे हुए लोग इसे टीकीट के नजीरीये से आक रहे है। वह पिछे अन्य जो सफलता आयोजन हुआ अगर ऐसा होता तो वे हर विधानसभा मे टीकीट के दावेदार होते उनके समर्थकों व वरिष्ठ काग्रेंस जनो का मत है जिले मे नवाज खान एक ऐसे कर्मष्ठ नेता है जो

मुख्यमंत्री व पार्टी व किसानों के प्रति वफादार वआम लोगो का भला करने वाले नेता के रुप मे जाने जाते है। टिकीट का चाहत रखना का चर्चा इनके उद्देश्य आगे काल्पनिक व छोटा सोच है।

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!