छत्तीसगढ़राजनांदगांव

खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा क्षेत्र के किसानों के बिजली का मुद्दा

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

छुरिया ;- खुज्जी विधानसभा के छुरिया नगर मे अक्सर देखा गया है। सत्ता दल के नेता सिर्फ क्षेत्रीय माँग तक सिमीत रहते जबकी इस विधानसभा का सबसे बड़ा ब्लॉक मुख्यालय छुरिया है। जहाँ से खुज्जी विधानसभा मे नेताओं का भविष्य तैय होता है। खासकर नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों को जनहित के मुद्दों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहिए मगर ये स्वयं हित के मुद्दों मे आपन राजनीतिक वजूद को कम कर चूके है यही वजह है। जनता के बीच इनकी छवि सिर्फ प्लेगश व फोटो वाले नेता के रूप मे होता नगर मे छै माह के अन्दर मुख्यमंत्री का दूसरे बार नगर आगमन हो रहा है । जानकारी है।पहली बार भी खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश यादव जी ने मंच पर क्षेत्रीय समस्याओं को रखा बताते है। इस बार भी कंवर किसान सभा के आयोजन मे मंच मे मुख्यमंत्री के करीब जाकर क्षेत्र के किसानों के बिजली व अन्य समस्या पर चर्चा किया जिसपर मुख्यमंत्री ने पास ही खड़े जिला कलेक्टर को इनके माँग पर परिक्षण कराकर तत्काल पूर करने का निर्देश दिया।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!