कबीरधाम (कवर्धा)

कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति के कम्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त

Editor In Chief

डॉ मिर्ज़ा कवर्धा 

 

कवर्धा, 06 नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने निर्देश पर पंडरिया विकासखण्ड के कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति ने अपने ऑपेरेटर कुलदीप चंद्राकर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। 

 उल्लेखनीय है कि कोदवा गोडान सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम मंझोलीरवन के किसान पुनीत राम पट्टा द्वारा शिकायत किया गया था कि सेवा सहकारी समिति के कम्यूटर ऑपरेटर कुलदीप चन्द्राकर द्वारा धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में प्रति किसान एक-एक हजार रूपए की मांग की जाती है। शिकायतकर्ता ने दूसरे दिन ऑपरेटर के घर पहुंच कर चार किसानों की पंजीयन की राशि चार हजार रूपए भी नगद दिए थे। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया कि इस ऑपरेटर राशि देते हुए मोबाईल से इसकी वीडियों भी बनाई गई है। शिकायत में इस पूरे प्रकरण के साक्ष्य भी दिए थे। कलेक्टर श्री महोबे द्वारा धान खरीदी एवं किसानों से जुड़े प्रकरण को संज्ञान लिया गया था तथा उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं को निर्देशित करते हुए कहा गया था कि धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में चार किसानों द्वारा रिश्वत के रूप में प्राप्त राशि को किसानों को पुनः वापस लौटाई जाए और कम्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!