जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव खोभा मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम मे शामिल हुई
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया :-छुरिया ब्लाक के ग्राम खोभा में महिला बाल विकास द्वारा सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष किरण वैष्णव शामिल होकर नवयुगल जोड़ी को सदैव जीवन पथ पर प्रेम स्नेह पूर्वक दाम्पत्य जीवन का निर्वहन करें ऐसी मंगलकामनाएं की, विवाह कार्यक्रम का शुरूवात छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर पूजा अर्चना व पुष्प अर्पित कर की गई,बाजे गाजे के साथ दुल्हा का आगमन हुआ,पूरे रस्मो रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया,जिसमे मधुबाला डोमार कंवर ग्राम खल्लारी ,चमेली सुकलाल कंवर ग्राम मड़वा भट्ठा, संतोषी धनेश्वर कंवर ग्राम साल्हेटोला,बीरम ओमकार कंवर ग्राम मोतीपुर शैलकुमारी डाकेश्वर कंवर ग्राम मुंगलानी त्रिवेणी परमेश्वर कंवर ग्राम मोहनपुर चंद्रावती राजकुमार कंवर ग्राम झिथरातोला पूरे रीति रिवाज के साथ सात जोड़ो ने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि
प्रदेश के आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों की कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ 2005-2006में की गई थी जो की आज सभी के लिए वरदान साबित हो रही हैं खर्चीली शादी से बचने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल होकर अपनी बेटे-बिटियो की शादी कराने वाले माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि फैशन और मंहगाई की दौर में सभी बेटे-बिटियो का आदर्श विवाह संपन्न कराकर कर्ज के बोझ से बच सकते हैं,इस कार्यक्रम में दुलेश्वरी चंद्रवंशी जनपद सदस्य , हिमेश चंद्रवंशी सरपंच उतरा निषाद पूर्व सरपंच भंडारपुर धरमवीर चंद्रवंशी महिला बाल विकास अधिकारी कमलावती मरकाम छुरिया अनिता सिंह कुमारदा और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा