कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पटवारी हल्का नंबर 18 डबराभाट के रेखा देवदास की हुई ट्रांसफर

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पटवारी हल्का नंबर 18 डबराभाट के रेखा देवदास की हुई ट्रांसफर आप को बता दें यह पटवारी किसानों को नामांतरण नकल जैसे कार्यो के लिए मोटी रकम मंगी जिसका शिकायत जिला प्रशासन कबीरधाम में किसानों द्वारा किया गया था और यह पटवारी द्वारा भारी मात्रा में गन्ना के फसल को धान पैसे लेनदेन कर रिकार्ड बनाई है जिससे सैकड़ों क्युन्टल धान अवैध रुप में जेवडन नेवारी सुसाईटी में विक्रय हो गया है उच्च स्तरीय जांच में बडी संख्या में अवैध धान विक्रय का मामला सामने आऐगा बहर हाल जिला प्रशासन के निर्देश से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा ने अपने आदेश क्रमांक 509 के आधार पर हल्का नंबर 18 डबराभाट से नवघटा क्षेत्र में अस्थाई रूप से ट्रांसफर किया है!यह पटवारी किसानों पत्रकारों को झुठी मामला में फंसाने की भी धमकी दें चुकी है अपने भृष्ट्राचार से बचने के लिए शिकायत कर्ता किसान उनके हर दबाव का परवाह किए बिना भ्रष्टाचार से निपटने जिला तहसील प्रशासन से गुहार करते रहे जीनकी सुनवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा ने किया है जिसके लिए डबराभाट घुकसा बरबसपुर बिजाझोरी जमुनिया सारंगपुर के किसान मिडिया व अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते है!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!