कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

तीन अंतराज्यीय सातीर चोर मध्यप्रदेश के ग्राम निमेरी थाना मातीनाला जिला मण्डला निवासी 03 बंडल वन विभाग के चोरी गये फैसिंग तार के साथ गिरफ्तार बोक्करखार वन विभाग के जंगल में लगे फँसिंग तार को दिनांक 29.03.2023 चोरी कर दिये थे वारदात को अंजाम

थाना चिल्पी पुलिस की त्वरीत कार्यवाही

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक महोदय डां. लाल उमेद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देषन एवं जगदीष उईके अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बोड़ला के मार्ग दर्शन में चोरी पर अंकुष लगाने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके तारतम्य में चिल्पी पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये तीन अंतराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.03.2023 को वन परिसर बोक्करखार परिक्षत्र तरेगाव में बीट गार्ड दीपक निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29/03/2023 को अपने बीट के वन कक्ष क्रमाक PF 381 परिसर बोक्करखार में अपने सुरक्षा श्रमिक सुकलाल धुर्वे, संतोष मेरावी, सजनू मेरावी एवं दिनेश के साथ पेट्रोलिंग कर रहा था की रात्रि करीब 09.45 बजे कक्ष क्रमांक PF/381 में तार काटने की आवाज सुनाई देने पर जा कर देखे तो तीन व्यक्ति कक्ष क्रमांक PF/381 में वन सुरक्षा हेतु लगे कटीले फेंसिंग तार को काट कर चोरी कर रहे थे जो लोग हम लोगों को आता देख कर काटे हुए तार को लेकर वहां से भाग गये कि सूचना पर वन विभाग टीम की सहयोग से चिल्पी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों के कब्जे से वन सुरक्षा के लिए लगाये गये फैसिंग तार को आरोपी 01. सनार मसराम पिता फुलसिंह मसराम उम्र 25 वर्ष 02. चैन सिंह पिता चैतराम मसराम उम्र 45 वर्ष 03. धीर सिंह पिता ज्ञानी सिंह मेरावी उम्र 25 वर्ष सभी साकिन ग्राम भिमेरी याना मोतीनाला जिला मण्डला म.प्र. से बरामद कर तार को जप्त कर युक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्याययिक रिमांड पर भेजा गया है। उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के हमराह में प्रधान आरक्षक गोकुल सोनकर उमाशंकर नाग आरक्षक जितेंद्र संतोष बर्वे गंगा धुर्वे एवं वन विभाग की टीम संतराम गढ़वाल सहायक वन क्षेत्रपाल वनरक्षक दीपक का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!