आधी हकीकत आधा फ़साना…ये राजनीति है साहब यहाँ चलता है एक दूसरे पर आरोप लगाना
किस्सा कुर्सी का लेकिन हकीकत कुछ और... कॉंग्रेस कार्यालय मे प्रेस कांफ्रेंस का तो पता नही...पर दिखा आपसी खुन्नस का नज़ारा जमकर हुआ वीडियो वायरल ,आइए जानते है मामला क्या था दो दिग्गज नेता के बीच... आरोप प्रत्यारोप का
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
रिपोर्टर मेघा यादव की रिपोर्ट
बता दे कि 31 मार्च की कॉंग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी प्रकरण को लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित मंत्री मोह.अकबर की प्रेस कांफ्रेंस के पहले कॉंग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई।
बता दे कि ज्ञात सूत्रों से पता चला कि मंत्री जी के आने से पहले पंडरिया विधायक ममता चंद्राकार अपने दो कॉंग्रेस के ब्लॉक नेता के साथ कॉन्फ्रेंस में पहुची और जहाँ प्रेस कांफ्रेंस होना था उस मंच मे कुछ खास नेताओं के लिए कुर्सी रखा गया था जिसमें अपने दोनों समर्थक ब्लाक नेताओं को भी मंच मे बैठा दिया ये बात क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल को प्रोटोकाल के हिसाब से नहीं जमा क्रेडा सदस्य का कहना था कि अपने समर्थकों को नीचे कुर्सी मे बिठाए विधायिका जी के मना करने पर कन्हैया जी ने कहा कि अगर प्रोटोकाल का पालन नही करना है तो फिर सभी ब्लॉक अध्यक्ष ऊपर मंच मे आकर बैठ जाए…इधर पंडरिया विधायक आरोप लगाती है कन्हैया अग्रवाल जिलाध्यक्ष के कुर्सी मे बैठकर प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे है।
इन्हीं बातों को लेकर दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी और तू तू मै मै हो गया।
लेकिन बात चलती है.. तो दूर तलक जाती है बताया जा रहा है कि पंडरी या विधायक द्वारा हाल में ही विधानसभा सत्र में कुई कुक्दुर बजा ग रोड को लेकर शिकायत किये है जिस रोड की शिकायत हुआ है उस रोड का काम कन्हैया अग्रवाल जी के कंपनी द्वारा किया गया है यही एक मुख्य वजह है आपसी खुन्नस का ऐसा बताया जा रहा है लेकिन वजह कोई भी हो पार्टी कार्यक्रम में ऐसे वैचारिक मतभेद सार्वजनिक रूप से अच्छा नहीं होता।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का तो पता नहीं पर इन दोनों नेताओं का वीडियो शहर और सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।