कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उप. पुलिस अधीक्षक  जय सिंह मरावी एवं सहायक उप.निरीक्षक अमर सिंह कुशरे को सेवानिवृत्त होने पर भावभिनी विदाई दी गई

पुलिस कप्तान के द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी को सेवा सम्मान निधि, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले के पुराना पुलिस लाइन के फोर्स एकेडमी परिसर में दिनांक-01.04.2023 को रात्रि 8:00 बजे पुलिस विभाग में अपनी बेहतर सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होने पर उप. पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी एवं सहायक उप.निरीक्षक अमर सिंह कुशरे का कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर पुलिस विभाग से सम्मान पूर्वक दोनों ही अधिकारियों को विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित जिले के समस्त पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा दोनों ही अधिकारियों की जमकर सराहना की गई। जयसिंह मरावी उप. पुलिस अधीक्षक (बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा) जो दिनांक 09.12.1988 को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर मध्य प्रदेश में भर्ती होकर पुलिस विभाग में कुल 34 साल 03 माह अपनी सेवाएं दिये हैं, तथा अपने कुशल कार्यों से समय-समय पर पदोन्नति प्राप्त कर उप. निरीक्षक से निरीक्षक- 29.03.2008- जशपुर में निरीक्षक से उप. पुलिस अधीक्षक- 18.10.2021- बलरामपुर में प्राप्त किए तथा इनकी पदस्थापना जिला बस्तर (जगदलपुर), रायपुर, रायगढ़, कोरिया, जशपुर, महासमुंद, सरगुजा, नारायणपुर, सरगुजा, बलरामपुर, व कबीरधाम जिले में दिनांक- 26.11.2021 से 31.03.2023 तक अपनी बेहतर सेवाएं दिए हैं।

सहायक उप.निरीक्षक अमर सिंह कुशरे- रक्षित केन्द्र कवर्धा जो पुलिस विभाग में दिनांक-29.01.1985 को आरक्षक जी.डी. के पद पर जिला राजनांदगांव में भर्ती होकर अपनी बेहतर सेवाएं देते हुए 38 साल 02 माह पुलिस विभाग में कार्यरत रहे, आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर दिनांक- 24.04.2007 को कबीरधाम जिले में पदोन्नत हुए तथा प्रधान आरक्षक से सउनि. दिनांक-25.12.2021 को जिला कबीरधाम में पदोन्नति प्राप्त कर कार्यरत थे, पुलिस विभाग में अपनी सर्विस के दौरान जिला राजनांदगांव,जिला कबीरधाम के लगभग सभी थानों में अपनी सेवाएं दिए हैं तथा वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ थे। उक्त अधिकारियों के सेवा अवधि में किसी प्रकार की विभागीय जॉच या किसी प्रकार का विभाग द्वारा सजा नही मिला जो उनके उतकृष्ट कार्य कुशलता का प्रमाण है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं समस्त थाना चौकी प्रभारी व कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यकुशलता और उतकृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यों की जमकर सराहना किया गया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर मंगलमय जीवन की कामना की गई। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक, द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मान पूर्वक श्रीफल, एवं प्रतीक चिन्ह और सेवा सम्मान भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजन उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!