‘मौत’ का तोहफा: शादी में दुल्हन के आशिक ने गिफ्ट किया बारूद से भरा होम थियेटर,
पुलिस ने आशिक को लिया हिरासत में आशिक से पूछताछ जारी, पूछता से होगा और भी खुलासे

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा. होम थियेटर टेस्टिंग के दौरान हुए धमाके में नव विवाहित दूल्हा और उसके सगे भाई की मौत हो गई थी. साथ ही परिवार के 4 सदस्य घायल हुए थे. अब इस मामले में नया मोड सामने आया है. पुलिस ने इस मामले से जुड़े शातिर क्रिमिनल को धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार, प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी युवक ने अपने प्रेमिका को शादी में बतौर तोहफे में होम थियेटर दिया था. जिसमें बारूद भरा हुआ था. जैसे ही दूल्हे ने होम थियेटर को बजाया वैसे ही जोर का धमाका हुआ. जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया. घटना इतनी भयानक थी कि, घर के चिथड़े उड़ गए. हालांकि, घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दुल्हन के आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मृतकों का नाम –
हेमंद्र मेरावी पिता मेहर मेरावी उम्र 30 वर्ष ग्राम चमारी थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम (दुल्हा)
राज कुमार पिता मेहर उम्र 32 ग्राम चमारी थाना रेगाखार (भाई)
घायलों का नाम:-
सौरभ पिता राज कुमार उम्र 03 वर्ष
सूरज मेरावी पिता ज्ञानसिंह उम्र 22 ग्राम रेलवाही थाना बिरसा म0प्र0
शिव मेरावी पिता मोहन सिंह उम्र 25 ग्राम मुंडाटोला थाना बिरसा म0प्र0
दीपक पिता अजीत सिंह उम्र 18 ग्राम जामूनपानी थाना झलमला जिला कबीरधाम
शेर सिंह ख़ुसरो पिता सुखलाल खुसरो उम्र 20 ग्राम बिठला थाना बिरसा म0प्र0
आरोपी का नाम:- सरजू मरकाम पिता बलदेव मरकाम उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 ग्राम छपला पो. मंडई जिला बालाघाट म0प्र0