कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मोटर पंप चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा थाना चिल्फी पुलिस के हत्थे ,04 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 01 नग मोटर पंप एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया जप्त

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

दिनंाक 03/02/2023 को थाना चिल्फी निवासी सचिन परते पिता स्व. जी.एस. परते निवासी लोहारटोला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके खेत में लगे मोटर पंप को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध मंे डाॅ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम एवं श्री जगदीश उइके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल चोरी गये मशरूका एवं घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बद्येल द्वारा थाना से विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी के लिए आसपास के क्षेत्र में रवाना किया गया तथा अपने आसूचना तंत्रो को सक्रिय किया गया, कि विश्वसनीय मुखबीर से प्राप्त जानकारी के आधार पर (1) सुदर्शन यादव उर्फ मनोज पिता हीरालाल यादव उम्र 23 साल साकिन लूप नरसरभेरी (2) अमरलाल यादव पिता रामलाल यादव उम्र 25 साल साकिन लूप नरसरभेरी थाना चिल्फी ने चोरी गये मोटर पंप को ग्राम खिलाही के दिलीप सिंह धुर्वे के पास बिक्री किया गया है, कि उक्त सूचना के आधार पर तत्काल संदेहियों की पतासाजी कर घटना के संबंध मे पुछताछ किया गया। जिन्होने घटना को कारित करना स्वीकार किया तथा चोरी गये मशरूका को ग्राम खिलाही के दिलीप सिंह धुर्वे के पास बेचना स्वीकार किया। जिसके आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी (1) सुदर्शन यादव उर्फ मनोज पिता हीरालाल यादव उम्र 23 साल साकिन लूप नरसरभेरी (2) अमरलाल यादव पिता रामलाल यादव उम्र 25 साल साकिन लूप नरसरभेरी थाना चिल्फी (3) दिलीप सिंह धुर्वे पिता जवाहर धुर्वे उम्र 23 साकिन खिलाही थाना झलमला (4) रवि टेकाम पिता तिहारी सिंह टेकाम उम्र 25 साल साकिन दादुटोला थाना झलमला को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से चोरी गये सीआरआई कंपनी के मोटरपंप कीमती 15,000 रूप्ये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन कीमती 48000 रूपये को विधिसंगत् जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक दीपक शर्मा, प्रधान आरक्षक गोकूल सोनकर, महेश पाण्डेय, आरक्षक हरजेन्द्र रात्रे, आशु तिवारी, संतोष बर्वे, गंगारा धुर्वे ने सराहनीय कार्य किया गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!