भाजपा नेता गणेश तिवारी ने होम थियेटर ब्लास्ट के पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता किया प्रदान
मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 1-1 करोड़ देने का छत्तीसगढ़ सरकार से किया मांग
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। जिले के वनांचल ग्राम चमारी में हुए होम थियेटर ब्लास्ट के पीड़ितों और उनके परिजनों से मिलने के लिए बुधवार को पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी एवं भाजपा नेता गणेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घायलों का हाल-चाल जाना और अपनी संवेदना प्रकट कर परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।
इस दौरान पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी एवं भाजपा नेता गणेश तिवारी ने मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी सहित परिजनों को एक – एक करोड़ रुपए देने तथा घायलों को 25 -25 लाख रुपए देने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से करते हुए कहा कि इस मामले की हर पहलू और हर एंगल से जांच हो और जो लोग भी और दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। होम थिएटर ब्लास्ट में डेढ़ साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जिनसे गुरुवार को जिला अस्पताल जाकर उनका हालचाल भी जाना ।