कबीरधाम (कवर्धा)
सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त बोझ डाल रही राज्य सरकार मधु तिवारी

Editor In Chief
डॉ मिर्ज़ा कवर्धा
कवर्धा जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती के बाद अब सुरक्षा निधि के नाम पर 3 गुना बिजली बिल देकर जनता को परेशानी में डाल दिया कांग्रेस की सरकार ने चुनाव के पहले बिजली हाथ कर्जा माफ का नारा दिया था अपना राजस्व भरने के लिए जनता पर बोझ डाल रही है विगत 4 वर्षों में जो वादे किए थे सभी अधूरे हैं किसान भाई लोग कर्ज के कारण अपनी जान गवा रहे हैं स्व सहायता समूह की बहनों से रेडी टू ईट का अधिकार छीन कर उन बहनों को बेरोजगार किया और कई बड़े-बड़े वादे किए जो घोषणा पत्र में ही रह गए कांग्रेस की सरकार आने के बाद लूट हत्या अनाचार हिंसा और अपराध का गढ़ बन गया है छत्तीसगढ़ यह सरकार इसे रोकने में विफल रही