हनुमान जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम का आयोजन उमड़ी भक्तो की भीड़
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा में सर्वप्रथम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन जय श्री हनुमान जी का मानस मंडली सुंदर काण्ड,ततपश्चात 108 भक्तजनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ,रामायण आरती ,पूजा-अर्चना साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की पूजा आराधना का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन सच्चे मन से महाबली हनुमान की सुमरन करने से सभी प्रकार के विघ्न बाधाओं का अंत होता है साथ ही सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है,हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है सच मार्ग पर चलने वालों को कोई भी प्रकार का संकट नहीं आने देता है हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण कर जन्म उत्सव को धूमधाम और उत्साह-उमंग के साथ मनाया गया आज सुबह से ही मंदिरों मे हनुमान जी के भक्त हनुमान चालीसा पाठ के साथ अपनी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा पाठ करते दिखे आज हनुमान जन्मोत्सव पर कवर्धा के हर मंदिर मे भक्तजन मंदिरों का विशेष सजावट कर भंडारा का भी आयोजन किया गया।
शाम से ही शहर मे हनुमान जन्मोत्सव पर रैली धमाल गाजे बाजे के साथ भव्य झांकी के साथ निकाला गया जगह जगह स्वागत सम्मान के साथ शहरवासी इस रैली मे शामिल होकर हनुमान जी के प्रति अपनी श्रद्धा को दिखाते हुए बड़ी खुशी और उल्लास के साथ शामिल हुए।