उत्कृष्ट पुलिसिंग एंव त्वरित कार्यवाही के सहारे मिली सफलता,आरोपी शादी का झासा देकर लगातार कर रहा था पीड़िता से दुष्कर्म
पीडिता के रिपोर्ट की खबर से फरार आरोपी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्युडिसयल रिमांड पर भेजा गया जेल
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिह के निर्देशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री मुकेश यादव द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम की पीडिता द्वारा थाना साल्हेवारा जिला खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रेमसिंह परते पिता मेघनाथ परते उम्र 24 वर्ष साकिन छोटे रेंगाखार जंगल जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर दिनांक 22/02/23 को ग्राम बानो के जंगल थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम क्षेत्रांतर्गत में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनया उसके बाद बीच- बीच में लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा एंव शादी करने बोलने पर मना कर दिया कि रिपोर्ट पर थाना साल्हेवारा मे अपराध क्रमांक 00/23 धारा 376,376(2)N भादवि0 कायम किया गया है जो असल नम्बरी एंव अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम में डायरी प्राप्त होने पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 94/23 धारा 376,376(2)N भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी प्रेमसिंह परते पिता मेघनाथ परते उम्र 24 साल साकिन छोटे रेंगाखार जिला खैरागढ छुईखदान गण्डई को मोबाईल लोकेशन के आधार पर टीम तैयार कर गिरफ्तार किया गया जो टीम द्वारा प्रेमसिंह परते को मानाकोंडुर जिला करीमनगर थाना मानाकुंडुर तेंलगाना से अभिरक्षा मे लेकर थाना स0 लोहारा लाकर घटना के सबंध मे पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया मेमोरेण्डम कथन अनुसार आरोपी प्रेम सिंह परते के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG08AE5993 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी प्रेमसिंह परते पिता मेघनाथ परते उम्र 24 वर्ष साकिन छोटे रेंगाखार जंगल जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई को दिनांक 07/04/23 के 12/30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कवर्धा पेश किया गया ।