कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नयी चमक जनकल्याण समिति कि नई पहल शहर मे जगह जगह गौमाता के लिये पानी टंकी कि व्यवस्था

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

गर्मी के दिनों मे पानी के बिना हजारों बेज़ुबाँ पशु पक्षियों मर जाते है , नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति शहर मे जगरूपता अभियान चलाते हुवे लोगो कों इस मुहिम मे जोड़कर मात्र 10 रुपये हर माह सेवा कार्य हेतु अंशदान करने कि अपील कि और इस अपील क़ा असर हुवा और कवर्धा जिला के युवा साथीयों ने इस सेवा कार्य कर सरहाना करते हुवे अपना अमूल्य अंश दान किया जिस राशि से पशु पक्षियों व गौमाताओ के लिये 30 पानीदान(कोटना)कि व्यवस्था किया गया हैं जिसे शहर के विभिन्न चौक चौराहों मे रखा जा रहा हैं और साथ मे जिनके दुकान,घर,व कालोनी के पास रखा जा रहे हैं उनसे निवेदन किया जा रहा हैं कि घर मे बचा भोजन पानी नाली या इधर उधर ना फेंक कर इस पानी दान कोटना मे हीं डालने कि अपील कि l समिति अध्यक्ष हरीश साहू के इस पहल क़ा पूरे जिले सराहना कर रहे हैं और सभी ने विश्वास दिलाया हैं कि इस सेवा कार्य कों निरंतर जारी रखे और हर माह जो अंश राशि हैं समिति कों दान करने कि बात कहीं हैं l समिति अध्यक्ष क़ा कहना हैं कि यह मुहिम बहुत हीं महत्वपूर्ण हैं आगे चलकर इस मुहिम 3 हजार लोगो कों जोड़ने क़ा उदेश्य हैं समिति आगे और भी बहुत सेवा कार्य किया जाना हैं इसके लिये सभी के सहयोग कि जरूरत हैं l इस मुहिम मे विशेष सहयोगी रीना शर्मा ,और जितेंद्र साहू इस अभियान मे समिति कों सहयोग प्रदान कर रहे l

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!