एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत हल्का वाहन चालक के रिक्त 1 एवं भारी वाहन चालक के रिक्त 02 तथा कार्य आयोजना वनमण्डल दुर्ग अंतर्गत हल्का वाहन चालक के रिक्त 01 पदों की भर्ती संपन्न की गयी

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

माननीय वनमंत्री, छ.ग. शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश पर कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, अटल नगर, नवा रायपुर, छ.ग. के पृष्ठां. क्रमांक/प्रशासन/अराज.-1/442/2025/2397, दि. 28.02.2025 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा विभागीय वेब-साईट में प्रकाशित विज्ञापन क्रमंाक/4976 दिनांक 18.05.2023 के अनुसार वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ रायपुर के अंतर्गत विभिन्न वनमण्डल के लिए रिक्त हल्का वाहन चालक के 67 एवं भारी वाहन चालक के 77 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसके तहत् कवर्धा वनमण्डल हेतु रिक्त हल्का वाहन चालक के 01 पद, भारी वाहन चालक के 02 पद एवं कार्य आयोजना वनमण्डल हेतु रिक्त हल्का वाहन चालक के 01 पद पर भर्ती किया जाना था। 

आज दिनांक 02.06.2025 को माननीय  ईश्वरी साहू, अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम के कर कमलों से स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक,  अंकित कुमार पाण्डेय, अधीक्षक, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा,  सुयशधर दीवान, उप वनमण्डलाधिकारी, पण्डरिया की उपस्थित में समस्त चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश प्रदाय किया गया।  साहू ने समस्त चयनित अभ्यर्थियांे को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

वनमण्डलाधिकारी निखिल अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत हल्का वाहन चालक के लिए रिक्त 01 पद (अनारक्षित मुक्त), भारी वाहन चालक के लिए रिक्त 02 पद (अनारक्षित मुक्त), (अनुसूचित जाति मुक्त) एवं कार्य आयोजना वनमण्डल दुर्ग में हल्का वाहन चालक के लिए रिक्त 01 पद (अनारक्षित मुक्त) पर सीधी भर्ती हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई थी। उक्त रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सफल पाये जाने पर मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त दुर्ग के पत्र क्रमांक/स्था./3531 दि. 02.06.2025 द्वारा अनुमोदन किये जाने के फलस्वरूप पात्र अभ्यर्थियों को भारी एवं हल्का वाहन चालक, कवर्धा वनमंडल/कार्य आयोजना दुर्ग वनमण्डल हेतु आबंटित पद पर छ.ग. वेतनमान पुनरीक्षण नियम-2017 के वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 (19500-62000) के अंतर्गत प्रारंभिक मूल वेतन 19500 तथा शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्तों पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थाई तौर पर छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी (अलिपिक वर्गीय) वन सेवा भर्ती नियम 2012 के अधीन शर्ताें के तहत् वनमण्डलाधिकारी  निखिल अग्रवाल द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया गया। आज दिनांक 02.06.2025 को चयनित अभ्यर्थियों में  सनत कुमार वैष्णव, हल्का वाहन चालक (अनारक्षित मुक्त), कवर्धा वनमण्डल,  विजय कुमार, भारी वाहन चालक (अनुसूचित जाति मुक्त) कवर्धा वनमण्डल एवं  विमल कुमार हल्का वाहन चालक (अनारक्षित मुक्त) ने नियुक्ति आदेश प्राप्त किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!