विविध

भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई 43 वा स्थापना दिवस

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी ने कवर्धा जिला मुख्यालय में पूरे उल्लास और उत्साह के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी कार्यालय को झंडे और तोरणद्वार से सजाया गया तथा पार्टी झंडे को फहराकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. इसी कड़ी में कवर्धा जिले के सभी मतदान केंद्रों में बूथ अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके लिए सभी बूथों में अतिथि भी भेजे गए थे.

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जनसंघ के समय से संघर्षरत कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, जिला भाजपा द्वारा वरिष्ठों को भगवा गमछे तथा पुष्पमाला से स्वागत एवम् सम्मान किया गया।

पूरे देश में स्थापना दिवस के अवसर पर मंडल से लेकर जिला तक के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी ने संबोधित किया जिसके प्रसारण हेतु कार्यालय में व्यवस्था की गई थी। भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को पार्टी के राजनैतिक यात्रा की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, मोती राम चंद्रवंशी, अशोक साहू, रामकुमार भट्ट, जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा, राजेंद्र चंद्रवंशी, संतोष पटेल, देवकुमारी चंद्रवंशी, नीतेश अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र साहू, सुरेश दुबे, सविता ठाकुर, सतविंदर पाहुजा, गणेश तिवारी,भुनेश्वर चंद्राकर, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!