लकवा के लिये वरदान,सिघनपूरी वाले महाराज अखिलेश उपाध्याय के द्वारा गोराज़ हॉस्पिटल में किया जा रहा है ईलाज
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
स्वास्थ और सेवा की कड़ी में हम आज उपस्थित है गोराज हॉस्पिटल में लकवा से ग्रसित मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है सिघनपूरी वाले महराज अखिलेश उपाध्याय जी का पैतृक पद्धति से किया जा रहा है ईलाज आपको बता दे की महाराज अखिलेश उपाध्याय जी के दादा परदादा के जमाने से लकवा से पीड़ित मरीजों का ईलाज चलते आ रहा है इस पद्धति के हिसाब से ईलाज में बहोत ही कम समय में लकवा से पीड़ित मरीज को फायदा होता है और वो खुद से चलने फिरने लगता है। बड़े से बड़े अस्पतालों से जिन मरीजो का लकवे का बीमारी ठीक नही होता ऐसे निराश और फेलवर मरीज भी इनके ईलाज पद्धति से ठीक हो रहे है। पुरे छत्तीसगढ के साथ साथ छत्तीसगढ बार्डरो से लगे हुवे एम पी, महाराष्ट्र, उड़ीसा, यहा के मरीज भी निराश होकर आते है और महाराज जी से ईलाज करा कर स्वस्थ होकर खुशी खूशी अपने घर जाते है। इस प्रकार महराज जी के द्वारा लकवा का ईलाज वरदान साबित हो रहा है अब इसे हम भगवान का आशीर्वाद समझे आज की इस तनाव पूर्ण जीवन में बहोत ही कम पैसो में महराज जी के द्वारा किया जा रहा है ईलाज परमार्थ से कम नही है और सच्चे दिल से किया गया सेवा और ईलाज ही नर सेवा और नारायण सेवा कहलाता है।
इस खाश लकवा के मरीजो के ईलाज के सम्बन्ध मे Newsplus21 की टीम स्वयं गोरज हॉस्पिटल पहुंच कर उन मरीजों से रूबरू बात किया आईए मिलते है उन मरीजों से जिनका ईलाज चल रहा है।