कबीरधाम (कवर्धा)क्राइमछत्तीसगढ़

अंताराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार ,स्वीफ्ट डिजायर कार में 102.300 किलाग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1023000/- रूपये की तस्करी करते दबोचे गये

घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार कीमत- 500000/- रूपये ,विवो कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन 7000/- रूपये कुल जुमला कीमती- 1530000/- रूपये 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेंद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोडला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना चिल्पी निरी. विकास बघेल के नेतृत्व में उप निरी. त्रिलोक प्रधान द्वारा आज दिनांक 10/04/2023 को अंर्तराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट NH 30 मेन रोड चिल्पी मे वाहन चेकिंग टीम को निदेर्शित किया था जिस चिल्पी पुलिस टीम द्वारा नांकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था जो चेकिग के दौरान कवर्धा बोडला से मण्डला जबलपुर की ओर आ रहे एक सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ45CT4552 आते दिखाई दिया जिसे हाथ का इसारा देकर रोकने का इसारा किया गया उक्त वाहन का चालक पुलिस को देखकर 50 मीटर पहले अपने वाहन को रोक कर जंगल में फरार हो गया जिसका काफी दूर तक पीछा कर पकडने का प्रयास किया गया एवं जंगल मे पता तलाश किया गया जिसका कोई पता नही चला वाहन में सवार दुसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक कुमावत पिता रामनारायण कुमावत उम्र 22 साल साकिन फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान तथा अपने भागे हुए साथी कार चालक का नाम महेन्दर जाट निवासी नांवा जिला नागौर राजस्थान का निवासी होना बताये। वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर संदेहियों के कब्जे की सफेद स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ45CT4552 का तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान वाहन के पीछे डिक्की मे रखे मादक पदार्थ गांजा 60 पैकेटो में कुल 102.300 किलोग्राम मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा मिलने से आरोपीयों के विरूद्ध थाना चिल्पी मे 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

नाम आरोपी

01- दीपक कुमावत पिता रामनारायण कुमावत उम्र 22 वर्ष साकिन फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान

02. फरार आरोपी- महेन्द्रर जाट

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 विकास बघेल, उपनिरी. त्रिलोक प्रधान प्रआर 453 उमाशंकर नाग, महेश मेरावी आरक्षक जीतेन्द्र चंन्द्रवंशी, चन्द्रकांत वर्मा, आशु तिवारी, दिलीप जायवाल, हरजेन्द्र रात्रे, संतोष बर्वे, सुभाष नवरंगे का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!