कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय में हुआ 18 हाइड्रोसिल/हर्निया मरीजों का आपेरशन

जिले में हाइड्रोसिल के 49 मरीज का चिन्हांकन ,CMHO डॉ सुजाय मुखर्जी के मार्गदर्शन में चल रहा है मुहिम

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 12 अप्रैल 2023। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें से एक प्रमुख कार्यक्रम राज्य राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम है। राज्य से प्राप्त निर्देश पर कलेक्टर  जनमेजय महोबे एवं सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् जिले में हाइड्रोसिल मुक्त करने की मुहिम चलाई जा रही हैं। जिसके अंतर्गत डॉ. प्रशांत कुमार साहू, सर्जरी विशेषज्ञ, क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार, लालपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा सेवाएं दे रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि जिले में वर्तमान माह में कुल 49 पंजीकृत हाइड्रोसिल के संभावित मरीज दर्ज किए है। हाइड्रोसिल मरीजों के आपरेशन के लिए सभी स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं, ताकि जिला हाइड्रोसिल से मुक्त हो सके। इसके अतिरिक्त फाईलेरिया अंतर्गत (लिम्फोडिमा) हांथीपांव के जिले में सभी 19 मरीजों को प्रशिक्षित कर घरेलू रोग प्रबंधन किट का वितरण भी विकासखंड स्तर पर किया गया। उन्होंने बताया कि हाइड्रोसिल आपरेशन के लिए बोड़ला से 7, पंडरिया से 7 और सहसपुर लोहारा से 10 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सिविल सर्जन डॉ. महेश सूर्यवंशी ने बताया कि जांच द्वौरान अब तक 6 हाइड्रोसिल, 9 हर्निया एवं 3 हाइड्रोसिल एवं हर्निया मरीजों का सफल आपरेशन जिला चिकित्सालय में डॉ. प्रशांत कुमार साहू, सर्जरी विशेषज्ञ, द्वारा किया गया। डीपीएम  सृष्टि शर्मा ने बताया कि सभी मैदानी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार करके मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जॉच के लिए कहा गया है। सभी विकासखण्ड से मरीजों की पहचान करके आपरेशन के लिए जिला चिकित्सायल भेजी जा रही है। आगामी माह मई में 8 से 10 तारीख को सभी सीएचसी पिपरिया, पंडरिया, स.लोहारा एवं बोडला में मरीजों की पंजीयन के लिए खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, व्हीबीडी टेक्निकल सुपरवाइजर, व्हीबीडी सलाहकार, हॉस्पिटल सलाहकार, फाइनेंस एंड लॉजिस्टिक एसिस्टेंट से संपर्क कर सकते हैं तथा संभावित 11 से 12 मई को जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा आपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल क्रियांन्वयन में सिविल सर्जन डॉ. महेश सूर्यवंशी, सर्जन डॉ. आई एस ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी डॉ. आदेश बागड़े, कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि शर्मा जिला, खंड चिकित्सा अधिकारी, जयंत मेश्राम जिला सलाहकार एनव्हीबीडीसीपी, रीना सलूजा जिला सलाहकार, समस्त ऑपरेशन थिएटर स्टाफ जिला चिकित्सालय एवं व्हीबीडी टेक्नीकल सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकताओं, मितानिनों का सहयोग मिल रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!