कवर्धा में गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया
इस शुभ पर्व पर समस्त सीख धर्म के लोग एकत्रित रहे

Published by:-
Editor In Chief
डॉ मिर्ज़ा कवर्धा
कवर्धा- आज गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर गुरुनानक देव के 553 वें प्रकाश पर्व पर कवर्धा शहर के सभी समाज के प्रमुख लोगों ने सिक्ख समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी वास्तव में गुरुनानक जयंती पूरे मानवता का प्रकाश पर्व है।
गुरुनानक जी ने संदेश दिया कि हम सभी उसी के बंदे हैं खालसा पंथ की सबसे बड़ी विशेषता है-सेवा- सिक्ख समाज को पूरे विश्व में सेवा कार्यों के नाम से जाना जाता है आज का दिन हम सभी के लिए पवित्र है। आज देश एवं दुनिया में ना केवल सिक्ख समाज बल्कि अन्य समाज के लोग भी आज के इस विशेष दिन पर गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकते हैं और गुरुनानक जी का आशीर्वाद लेते हैं जब जब मानव समाज पर कोई संकट आया है तब तब आगे बढ़कर सिक्ख समाज जरुरतमंदों की मदद की है और अपना सब कुछ न्यौछावर कर प्राणों को भी दांव में लगाकर मानव समाज की सेवा किया है
आज गुरुप्रकाश पर्व पर कवर्धा सिक्ख समाज के द्वारा रथ यात्रा रैली के माध्यम से गुरुद्वारा से सरदार पटेल मैदान तक पंच प्यारे सहित सिक्ख समाज के सभी छोटे बड़े नौजवान और बुजुर्गो ने खास उमंग तरंग और खुशी के साथ इस रैली में हिस्सा लिया सिक्ख अखाड़ा समिति के द्वारा विशेष करतब दिखाया गया और ये संदेश दिया कि इंसानियत से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं है इस रैली के स्वागत में कवर्धा शहर के सभी धर्मों के कमेटी एवं संस्था के द्वारा अलग अलग जगहों पर स्टार और पंडाल लगाकर मीठा आईसक्रीम शरबत पीला खिलाकर स्वागत सत्कार किया गया और भाईचारे का संदेश दिया गया।