कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

संभागायुक्त  कावरे ने कबीरधाम जिले के बोडला अनुविभाग एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

अनावश्यक रूप से खाते में राशि रखे जाने पर संबंधित कर्मचारी के विभागीय जॉंच के दिए निर्देश’

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 15 अप्रैल 23। संभागायुक्त, दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड के तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान ’राजस्व मामलो के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश दिए।

संभागायुक्त द्वारा सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बोडला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में कुल 78 न्यायालयीन प्रकरण एवं 24 दाण्डिक प्रकरण लंबित पाए गए, जिनके त्वरित निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी बोडला को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार न्यायालय तहसीलदार में कुल 251 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें 01 वर्ष से अधिक समय के कुल 67 लंबित प्रकरण पाए जाने पर संभागायुक्त कावरे ने तहसीलदार प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी को लंबित प्रकरणों में त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

’कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारी के विभागीय जांच के दिए निर्देश, पंजीयों को करे नियमित अद्यतन, वसूली की करें नियमित कार्यवाही

संभागायुक्त  महादेव कावरे द्वारा नाजिर शाखा, डब्ल्यू बी एन शाखा, कानूनगो शाखा के निरीक्षण के दौरान संधारित किए जाने वाले विभिन्न पंजीयो का अवलोकन किया, जिस दौरान उन्होने न्यायालय तहसीलदार में संधारित आदेशिका पंजी निर्धारित प्रारूप में संधारित किए जाने के निर्देश दिए एवं अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में 300 निर्णित प्रकरण व तहसीलदार न्यायालय में 70 निर्णित प्रकरणों को शीघ्र रिकार्ड रूम में जमा करने के निर्देश दिए साथ ही अर्थदण्ड वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में कुल 27500 रूपए वसूली शेष पाया गया एवं तहसीलदार कार्यालय में 9000 रूपए लंबित वसूली हेतु तत्काल वसूली की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। कार्यालय तहसीलदार में विभिन्न मदों में 1करोड़ 48 लाख की राशि विगत वर्षों से उपयोग नही किए जाने पर संबंधित लिपिक सुंदर सिंह मरकाम के विभागीय जॉंच हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तहसीलदार बोडला को 01 माह के अंदर अनावश्यक रूप से खाते में रखी गई राशि की स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए गए।  कावरे ने विभिन्न पटवारियों एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन किया। लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों की नाम पट्टिका आवश्यक रूप से रखने के निर्देश भी दिए।

संभागायुक्त  कावरे ने निरीक्षण के दौरान आम जनता से भी चर्चा की इस दौरान ग्राम पंचायत भालुचुवा से आए ग्रामीण  गंगाराम डिंडोरे ने नकल प्रदाय के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर संभागायुक्त ने तत्काल नकल प्रदाय करने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया।

’पटवारी कार्यालय का भी किया निरीक्षणः-’

संभागायुक्त कावरे ने बोडला तहसील पटवारी कार्यालय हरिनछपरा का निरीक्षण किया, इस दौरान खसरा पांचसाला, नक्शा की अवलोकन किया एवं कार्यालय में अतिक्रमण पंजी एवं अन्य पंजिया अद्यतन नही पाए जाने पर संबंधित पटवारी  रामकुमार ध्रुव को नोटिस जारी किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!