कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़बेमेतरा

बिरनपुर मे गले मिलकर दोनों पक्ष के लोगों ने कहा…भाइचारे के साथ मिलकर रहेंगे

शांति समिति की बैठक और आलाधिकारियों के समझाइश के बाद बदला गाँव का माहौल ,फिर से दिखने लगा अमन चैन सुकून का गाँव मे नज़ारा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

बेमेतरा जिला के साजा विकासखंड के तहत ग्राम बिरनपुर में रविवार को शांति समिति की दूसरी बैठक हुई। इस दौरान कलेक्टर पीएस एलमा और एसपी एलिसेला ने सगंठन प्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मानने की अपील की।

कलेक्टर ने कहा कि आप सभी लोगों को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर रहना हैं। गांव में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करना है और गांव की स्थिति पहले जैसे सामान्य हों सके इसके लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्रामवासियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा की पिछली घटनाओं को भूलते हुए सभी मतभेदों को आपस में बैठकर सुलझाना है।

कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में आगे भी सामाजिक सद्भावना-आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने समाज प्रमुखों से कहा “बिरनपुर की घटना में शांति भंग करने में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को शासन प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।

बैठक में डीआईजी पारुल माथुर, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित समाज प्रमुख एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

बिरनपुर गांव के अंदर की बेरिकटिंग को हटाने का निर्णय लिया गया, ताकि गांव के भीतर लोग अपने दैनिक क्रियाकलापो को सुचारु रूप से संचालित कर सकें।

गांव के प्रवेश स्थल पर बेरिकेटिंग रहेगी, जिस पर पुलिस तैनात रहेगी, बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

मंदिर में पूजा पाठ पूर्व की भांति होंगी एवं मस्जिद में नमाज अदा कर सकेंगे।

गांव में पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी।

ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लिया गया की सभी लोग आपस में प्रेम भाव से मिलजुलकर रहेंगे।

मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे

शान्ति समिति की बैठक में समाज प्रमुखों नें कहा कि हम सभी लोग लंबे समय से एक साथ रह रहे हैं। पर्व त्यौहार भी साथ में मनाते रहे हैं, हम मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो। समाज के प्रमुखों और ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा अब सभी भाईचारे के साथ रहेंगे। बैठक में एक अद्भुत नजारा भी देखने को मिला जब दो पक्षों के लोगों में पिछली बातों को भूलते हुए आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ गला मिलाया। जिला प्रशासन के अपील के बाद दोनों पक्षों के लोग भाव विभोर हो गए और अपने पुराने समय को याद करते हुये उनके गले रुंध गए, उनके आंखों में आंसू आ गए और एक दूसरे को गले लगा लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे। बिरनपुर में पहली बैठक में मिलजुलकर निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे। जिसका सकारात्मक परिणाम द्वितीय बैठक में देखने को मिला।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!