कबीरधाम जिले के फोर्स एकेडमी के 05 छात्रों का पैरामिलेट्री फोर्स में हुआ चयन
Editor In Chief
डॉ मिर्ज़ा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश पर प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी ट्रेनर/कोच के द्वारा पूर्व कई वर्षों से जिले के विभिन्न ग्रामवासी युवाओं तथा अन्य जिले के योग्य युवक-युवतियों को पुलिस, आर्मी, एस.एस.बी., आइ.टी.बी.पी.,शसस्त्र बल,सब-इंस्पेक्टर तथा अन्य भर्ती प्रशिक्षण करपात्री ग्राउंड आउट डोर स्टेडियम कवर्धा एवं पुराने पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी में लिखित परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास के माध्यम से दिया जा रहा है, साथ ही विभिन्न खेल युसू, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेक भला फेक चक्कर फेक, आदि खिलाड़ियों को खेल का प्रशिक्षण भी निशुल्क देकर विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-09.11.2022 को पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा हाल ही में पैरा मिलेट्री फोर्स में चयनित फोर्स एकेडमी के छात्र (1)सतीश डहरे s/o श्री जोधन डहरे पता- ग्राम- बन्दौरा पो. झिरौनी तह कवर्धा जिला कबीरधाम (छ.ग.) का C.I.S.F. जी डी आरक्षक के पद पर चयन हुआ है। (२) रामशरण साहु S/0 श्री धनीराम साहु पता – ग्राम बमईपुर जिला- कबीरधाम का
C.I.S.F. में जी डी आरक्षक के पद में चयन हुआ है। (3)दिलेस सिंह रामपुरिया s/0 श्री देवकीनंदन रामपुरिया पता – आदर्श नगर कवर्धा का B.S.F में जी डी आरक्षक के पद में चयन हुआ है। (4) आकाश राजपूत S/O श्री नरेश राजपुत पत्ता- ग्राम- पवरजली पो, दामापुर तह. पण्डरिया जिता- कबीरधाम का
C.I.S.F. में जी डी आरक्षक के पद पर चयन हुआ है। (5) विजेन्द्र बारले S/O श्री जीवन लात बारले पत्ता-ग्राम-डबरी, पोस्ट.- बघररा पड़रिया जिला- कबीरधाम का C.I.S.F. में जी डी आरक्षक के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए उत्साह वर्धन हेतु पुष्प गुच्छ एवं तिरंगा झंडा भेट कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव, प्रधान आरक्षक ट्रेनर/कोच वसीम रजा कुरैशी एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी कबीरधाम में प्रशिक्षणरत युवक-युवती उपस्थित रहकर उक्त चयनित साथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।