कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ग्राम सगौना के जंगल से 07 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों थाना कुकदुर पुलिस ने धर दबोचा

आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास व नकदी रकम 51000/ रुपये तथा प्लास्टिक की 01 बोरी पुलिस ने किया जप्त ,आरोपियों के विरुद्ध थाना कुकदुर में धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कुकदुर प्रभारी निरीक्षक  सावन सारथी के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार थाना स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम वासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में होने वाले अपराधिक कृतो की जानकारी प्राप्त कर अपराधिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-19.04.2023 को थाना कुकदुर पुलिस टीम के उप. निरीक्षक सुशील वर्मा थाना कुकदूर जिला कबीरधाम के द्वारा थाना कुकदूर स्टॉप के साथ थाना क्षेत्र में जुर्म जरायम पतासाजी हेतु देहात भ्रमण पर ग्राम संगौना की ओर रवाना हुए थे। जिस पर विश्वासनीय मुखबीर के द्वारा सूचना दिया गया, कि कुछ लोग सैगोना के जंगल में 52 पत्ती तास के माध्यम से हार जीत पर नगद रकम लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर टीम द्वारा तत्काल ग्राम सैगोना के जंगल पहुंचकर मुखबीर के बताए स्थान में जाकर घेराबंदी कर जुआ खेलते आरोपी (1) रामकुमार पिता गुलाबसिंह गोयल उम्र 41 साल साकिन पंडरिया, (2) मालिकराम पिता पल्टुराम भारतेंदु उम्र 35 साल साकिन पंडरिया, (3) अविनाश पुरकर पिता रामकुमार उम्र 29 साल साकिन पंडरिया, (4) योगेश बघेल पिता संतोष बघेल उम्र 22 साल साकिन मोतिनपुर, (5) ओमप्रकाश पिता मंगलु ओगरे उम्र 22 साल साकिन पडंरिया, (6) आकाश डाहिरे पिता जीवन डाहिरे उस 28 साल साकिन मौतिनपुर,(7) रामकुमार पिता नरेश चंद्रसेन उम्र 45 साल साकिन सुखाताल थाना कवर्धा को तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते सैगोना जंगल में रंगे हाथो पकड़ा गया। जुआडियान के कब्जे से कुल जुमला नगदी 51,000 रुपये, 52 पत्ती तास एवं 01 प्लास्टिक बोरी मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में थाना कुकदुर प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक सुशील वर्मा एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!