कबीरधाम (कवर्धा)

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग लेकर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश।

Editor In Chief

डॉ मिर्ज़ा कवर्धा 

दिनांक- 09.11.2022 को 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग लिया गया।मीटिंग में सर्वप्रथम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को थाना चौकी बेसकैंप आदि के समीप से होकर गुजरने वाले रोड के किनारे अनावश्यक झाड़ियों को साफ करवाने तथा पुल पुलिया, अंधा मोड़ एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवश्यक सांकेतिक चिन्ह संबंधित विभाग से चर्चा कर लगवाने निर्देशित किया गया है। जिससे यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने तथा वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शहरी एवं ग्रामीण वनांचल इलाकों में जाकर कबड्डी या अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कर यातायात जागरूकता संबंधी अभियान चलाकर आम जनों को यातायात के नियमों की जानकारी दें तथा गन्ने के परिवहन करने वाले वाहन चालकों को गन्ने से भरे ट्राली में झालर लाइट, रेडियम रिफ्लेक्टर आदि लगवाने निर्देशित करें जिससे गन्ना परिवहन के दौरान होने वाले वाहन दुर्घटना में अंकुश लगे और किसी भी प्रकार की जनधन की हानि ना हो।

 

जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन एवं अवैध मादक पदार्थ शराब के परिवहन एवं बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाते हुए उक्त अपराध को घटित करने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त हिदायत दिया गया।

 

जिले के समस्त थाना/चौकी में दर्ज पेंडिंग अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर, यदि विवेचना संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो बेझिझक होकर चर्चा करने कहकर जिले के समस्त थाने वार पूर्व के लम्बित गंम्भीर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने, लंबित अपराधों का जल्द से जल्द जांच पूर्ण कर जप्त माल के साथ न्यायालय में प्रस्तुत करने, शिकायत का जल्द निराकरण करने, जप्त माल को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखनें, गुम इंसान एवं फरार आरोपियों की पतासाजी को गंभीरता से लेते हुये गुम इंसानों की दस्तयाबी कर हरसंभव प्रयास करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने तथा नक्सल थानों तथा कैम्पों में लगातार सूचना के आधार पर सर्चिंग करते हुये नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने, थाना क्षेत्र में किसी भी छोटा या बडा अपराध घटित होता है, तो उसकी सूचना तत्काल देने तथा थाना क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा को सुचारू रूप से चालू रख कर समय-समय पर उक्त सी.सी.टी.वी. में कैद फुटेज को चेक करने कहा गया। 

 

क्राईम मिटिगं में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एंव कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!