कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए नगरपालिका परिषद कवर्धा द्वारा कहा गया की सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
सुचना:
एतद् द्वारा सभी नागरिको को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत 21 कोरोना पोजेटिव केस पाये गये है। अतएव कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, सभी घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर जाने से बचे अथवा सोसल डिस्टेन्स का पालन करे, सभी मास्क पहने, प्रत्येक व्यापारी एवं ग्राहक मास्क पहने है एवं मास्क पहनने हेतु प्रेरित करे. दुकान में सेनेटाईजर रखे तथा लेन देन से पूर्व ग्राहक एवं व्यापारी सनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करे, सर्दी खांसी या किसी भी प्रकार का लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जा कर कोविड-19 की जांच करावे।
खुद 2 गज दूरी मास्क है जरूरी, कोरोना के कहर से बचें, घर में रहे सुरक्षित रहे। भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे
सूचनार्थ:
1. कलेक्टर, जिला कबीरधाम को सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित।
2. अनुविभागीय अधिकारी (रा) कवर्धा को सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित।
3. अध्यक्ष महोदय, उपाध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमेन नगर पालिका परिषद कवर्धा को सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित ।
4. तहसीलदार, कवर्धा जिला कबीरधाम को सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित ।
5. मुख्य चिकित्सा एवं स्वा० अधिकारी जिला कबीरधाम को सादर सूचनार्थ ।
6. थाना प्रभारी थाना कवर्धा की ओर नगर में आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्प्रेषित ।
7. प्रदीप सिंह ठाकुर, सहा. गेड 02 नगर पालिका परिषद कवर्धा की ओर शहर में ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से मुनादी कराने हेतु सूचनार्थ अग्रेषित ।