कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आज भाजपा नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सदस्य प्रज्ञेश तिवारी को मिला जमानत

प्रज्ञेश तिवारी ने कहा आगे भी सच की लड़ाई जारी रहेगा और समर्थकों का समर्थन मिलता रहेगा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

आज भाजपा नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सदस्य भईया प्रज्ञेश तिवारी  को जमानत मिला सभी कार्यकताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्होंने कहा आगे भी सच की लड़ाई जारी रहेगा और समर्थकों का समर्थन मिलता रहेगा

प्रज्ञेश तिवारी ने कहा कि जब तक सच्चाई की जीत नहीं होगी तब तक संघर्ष करता रहूँगा मैं किसी भी अन्य समाज के बीच का आपसी भाईचारा खराब करने का कोशिश नही किया हु न ही ऐसी मेरी कोई मानसिकता है। प्रदेश के बाहर से आए हुए कुछ तथाकथित लोगो के खिलाफ़ मैंने आवाज उठाया है जो छत्तीसगढ़ के जनता के भोलेपन का गलत फायदा उठा रहे है ऐसे लोगो का मैं और मेरे साथी विरोध करते रहेंगे। जिसके कारण मुझे षड्यंत्र कर फसाया गया।

प्रज्ञेश तिवारी ने कहा कि बहोत जल्द ही सच्चाई की जीत होगी और फिर से लोगो के बीच में अमन चैन सुकून का वातावरण बनेगा।

!! कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा अभी तुम्हारा वक्त आया है हमारा दौर आएगा !!

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!