कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

15 दिवस से संचालित मिड ब्रेन एक्टीवेशन कोर्स का हुआ समापन ,डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने कबीरधाम पुलिस परिवार के बच्चों के लिए संचालित किया था, मिड ब्रेन एक्टीवेशन कोर्स

विशेषज्ञ प्रशिक्षक विधि तिवारी द्वारा बच्चों को दिया बौद्धिक एवं मानसिक दक्षता बढ़ाये जाने के लिए महत्तवपूर्ण टिप्स ,कोर्स में 05 वर्ष से 15 वर्ष के आयु के 150 से अधिक बच्चों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने पुराना पुलिस लाईन परिसर, कवर्धा के भ्रमण के दौरान अधिनस्थ पुलिस कर्मियों के बच्चों से रूबरू होकर बातचीत कर उनकी वर्तमान अध्ययन एवं क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी ली। बच्चों से बातचीत कर पुलिस अधीक्षक काफी हर्षित हुए तथा स्कूली बच्चों को बेहतर भविष्य एवं एक्टीविटी को लेकर विचार कर उनके बौद्धिक एवं मानसिक दक्षता को और बेहतर करने एवं उन्हें नई चीजों की सीखलाई दिये जाने अपने स्वभाव के अनुरूप बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मिड ब्रेन एक्टीवेशन कोर्स संचालित किये जाने का विचार व्यक्त कर स्वंय उक्त कोर्स के संबंध में शोध एवं जानकारी प्राप्त कर अपने विचार एवं कोर्स के संचालन की रूपरेखा तैयार किये जाने के संबंध में मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से साझा कर पुलिस परिवार के 05 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को कोर्स में प्रशिक्षण दिलाये जाने की मंशा जाहिर कर अपने अधिनस्थ पुलिस कर्मियों से को मिड ब्रेन एक्टीवेशन के फायदें जैसे बच्चों की आई क्यु क्षमता, स्मरण शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता, रचनात्मक कार्य, आत्मविश्वास में वृद्धि तथा भावनात्मक स्थिरता में वृद्धि का विकास होने के संबंध में जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक के विचारों से अभिभुत होकर अपने बच्चों को उक्त कोर्स में भेजे जाने के लिए सहमत होकर 05 वर्ष से 15 वर्ष तक के आयु के 150 से अधिक बच्चों का नाम अंकित करवाया। कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या अधिक होने से एवं अलग-अलग उम्र एवं कक्षा के होने से बच्चों के उम्र अनुसार उनकी दो बैच तैयार कर प्रथम बैच में 05 वर्ष से 09 वर्ष तक के आयु के बच्चें एवं द्वितीय बैच में 10 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों में विभाजित कर पृथक-पृथक साप्ताहिक कोर्स संचालन किया गया तथा उक्त कोर्स के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षिका सुश्री विधि तिवारी (शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अगरीकला) को बच्चों के प्रशिक्षण देने के लिए विशेष आमंत्रित कर दिनॉंक 05 अप्रैल 2023 से पुराना पुलिस लाईन स्थित सर्व सुविधा युक्त प्रोजेक्टर एवं एसी हॉल में कोर्स का शुभांरभ किया गया। सभी बच्चों ने काफी हर्ष उल्लास से अपनी जीवन शैली में नई चीजों को जानने के उत्सुक होकर कोर्स को काफी समझदारी से समझे एवं अपनी छोटी-छोटी कमजोरियों के संबंध में प्रशिक्षिका को अवगत कराकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया। कोर्स की समाप्ति उपरांत बच्चों एवं उनके पालक से उनकी कमियों/कमजोरी के संबंध में फिड बैक लिया। जिस पर उन्होने बताया कि मिड ब्रेन एक्टीवेशन कोर्स के प्रशिक्षण प्राप्त करने से उनकी जो कमियां थी, उसे दूर करने में काफी सहायता मिली है तथा इस प्रकार का कोर्स नियमित रूप से चलाये जाने की मंशा जाहिर तथा दिनॉंक 21 अप्रैल 2023 को मिड ब्रेन एक्टीवेशन कोर्स का समापन किया जाकर प्रशिक्षिका सुश्री विधि तिवारी को अपने अनुभव एवं कार्यकुशलता का उत्कृष्ठ परिचय देते हुए पुलिस परिवार के बच्चों को बौद्धिक एवं मानसिक दक्षता को बढ़ाये जाने दिये गये प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कबीरधाम पुलिस की ओर  मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।

डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम की पुलिस परिवार के बच्चों के लिए संचालित मिड ब्रेन एक्टीवेशन कोर्स की पुलिस परिवार ने काफी सराहना कर समय-समय पर इस प्रकार के कोर्स के संचालन किये जाने आग्रह किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!