जोगी कांग्रेस द्वारा पंडरिया सहित पूरे कबीरधाम जिले में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ,शहर से लेकर गांव तक बिजली कटौती से आम जन परेशान- रवि चंद्रवंशी ,पंम्प हेतु स्थायी कनेक्शन के लिए भटक किसानों को तत्काल स्थायी कनेक्शन देने की मांग – रवि चंद्रवंशी
जन सुविधा के लिए ग्राम परसवारा(पंडरिया)में नए सब स्टेशन निर्माण के लिए भी दिया गया आवेदन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा/ पंडरिया- विगत कुछ महीनों से पूरे जिले की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, शहर से लेकर गांव तक कभी भी किसी समय घंटो भर के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दिया जा रहा है,जिसमे सुधार की मांग को लेकर आज जिला प्रवास पर पहुचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी (ऊर्जा मंत्री) को जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, किसानों को पम्प हेतु स्थायी कनेक्शन देने व ग्राम परसवारा(पंडरिया) में नए सब स्टेशन खोलने की मांग किये है
जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि आज शहर से लेकर गांव तक बिजली कटौती से आम जन परेशान है, उमस भरा दिन होने के कारण बिजली की अत्यधिक आवयश्कता है परंतु बिजली विभाग द्वारा दिन प्रतिदिन किसी भी समय घंटो भर के लिए बिजली बंद कर दिया जाता है जो कि शर्मनाक है, आज हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के ऊर्जा मंत्री के रूप में जिला दौरे पर आए श्री टी एस सिंहदेव जी को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था में सुधार लाने हेतु अधिकारीयो को आदेश करने की मांग किये है।
चंद्रवंशी ने आगे कहा कि आज हमारे जिले के किसान पम्प हेतु स्थायी कनेक्शन की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से भटक रहे है पर उनको स्थायी कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है,तत्काल किसानों की स्थायी कनेक्शन दी जाए साथ ही पंडरिया ब्लॉक के ग्राम परसवारा के पास आस पास के गावो में बिजली की लो वोल्टेज व कटौती की समस्या से निजात दिलाने के लिए नए सब स्टेशन हेतु स्वकृति प्रदान करने की मांग किये हैं
आज ज्ञापन सौंपते हुए प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी,अस्वनी यदु,विजय श्रीवास,केवल चंद्रवंशी, चेतन वर्मा, मुकेश चंद्राकर, ऋषि चंद्राकर, जित्तू राहुल आफताब सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे