कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

रेगांखार क्षेत्र में अवैध खनन के साथ साथ अवैध क्रेशर भी संचालित

संबंधित विभाग में अधिकारी नहीं होने से हौसला बुलंद ,मामला आला अधिकारियों के साथ बोडला SDM के संज्ञान में फिर भी कार्यवाही का न होना...मतलब सब गोलमाल है

Editor In Chief

डॉमिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा कबीरधाम जिले के रेगांखार क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार जोरों शोरों से है सूत्रों से जानकारी अवैध खनन के साथ-साथ रेगांखार क्षेत्र में अवैध क्रेशर संचालित है जिसमें करोड़ों की कमाई संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है मामला कुछ राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही नहीं होने का सूचना मिला है एक ओर चिल्फी झलमला से से पहले शीतल पानी पंचायत में अवैध खनन बहुत बड़ी मात्रा में हो रहा है सूत्रों से जानकारी शीतल पानी पंचायत से अवैध खनन कर रेगांखार क्षेत्र के आसपास जो क्रेशर है वहां ले जाया जाता है खनन सामग्री को ग्राम पंचायत शीतल पानी के सरपंच ने बताया कि पंचायत द्वारा 1 फीट का परमिशन दिया गया था लेकिन रिपोर्टिंग के द्वारा दौरान देखा गया कि 7 से 8 फीट गड्ढा कर अवैध खनन किया जा रहा है कबीरधाम कवर्धा विधानसभा छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर का विधानसभा है एक ओर जहां मंत्री जी द्वारा अनेकों विकास कार्य किया जा रहा है तो उन्हीं के विधानसभा में अवैध खनन जैसे अवैध कारोबार अवैध जंगल कटाई जोरों शोरों से हैं मामले में बोड़ला sdm का कहना है मामला मेरे को मीडिया के माध्यम से मिला है मैं इस पर जांच कर जरूर कार्यवाही करूंगा सूत्रों से जानकारी ठेकेदार राजनीतिक का फायदा उठाकर ठेकेदारी के साथ-साथ अवैध खनन जैसे कारोबार कर रोड ठेका लेकर अवैध खनन की सामग्री अवैध क्रेशर के समान को ही रोड बनाने के लिए उपयोग कर रहे हैं सूत्रों से जानकारी जहां पर रोड बन रहा है संबंधित ठेकेदार द्वारा उसके बगल को ही पूरा खोद दिया गया है निकला हुआ सामग्री रोड बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है एक और जहां छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जंगल बचाओ चल रहा है तो वही उसका जस्ट विपरीत कवर्धा विधानसभा के रेगांखार क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन अवैध जंगल कटाई देखा जा रहा है अब देखना यह होगा क्या मीडिया में समाचारआने के बाद प्रशासन हरकत में आती है या फिर कारोबार चलता रहेगा कबीरधाम जिले में रजिस्टर्ड माइनिंग विभाग से 26 क्रेसर संचालित है लेकिन उसमें रेगांखार क्षेत्र से लगा हुआ क्रेशर का नामोनिशान नहीं है ठेकेदार द्वारा विभाग को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है

कलेक्टर कबीरधाम

इस संबंध में कलेक्टर कबीरधाम का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जिले में माइनिंग विभाग के अधिकारी नहीं होने के कारण शिकायत मामला एसडीएम देखेंगे मामले की जांच एसडीएम करेंगे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!