कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भिलाई जिला के सह प्रभारी उमंग पांडेय वैशाली नगर एवं रिसाली मंडल में रोजगार कार्यालय का घेराव प्रदर्शन के सम्बंध में लिए बैठक

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के आहवान पर प्रदेश स्तरीय घेराबंदी युवा मोर्चा की टीम की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भिलाई जिला के सह प्रभारी उमंग पांडे ने बेरोजगारी भत्ता को लेकर कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार को घेरने के लिए अलग अलग मण्डलो में लगातार बैठक कर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोसभरने का कार्य कर रही हैं इसी के तहत 26 अप्रेल को साई मंदिर, वार्ड 21 ढांचा भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा, वैशाली नगर मंडल की आवश्यक बैठक हुई जिसमें “रोजगार कार्यालय दुर्ग के घेराव 28 अप्रैल को होने वाले घेराव कार्यक्रम में मार्गदर्शन किया

पांडे ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही दिया हैं भूपेश बघेल झूट बोलने में नम्बर वन रैंक में है हर वर्ग को ठगने का काम किया है।

बैठक के दौरान दंतेवाड़ा जिले में शहीद हुए 10 जवानों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया।

इस बैठक में युवा मोर्चा भिलाई के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा जी मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री दिनेश मिश्रा,उपाध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना,मंत्री विश्वरंजन सिंह , भाजयुमो जिला महामंत्री रितेश ठाकुर , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल परिहार , प्रदेश प्रचार प्रसार सह प्रमुख आकाश ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष विशाल शाही , जिला प्रचार प्रसार मंत्री निखिल सोनी ,जिला कोषाध्यक्ष मोनिश काले , जिला मंत्री सौरव चटर्जी , निवर्तमान मंडल महामंत्री भाजयुमो पीयूष अग्निहोत्री, सूरज सिंह राजपूत, कृष्णा द्विवेदी, विनय सेन, विक्की मुखर्जी, सुदामा चौहान, महेंद्र सोनी, मनोज कुमार नंदेश्वर, ईश्वर वर्मा, जागेश्वर साहू, हरीश यादव, चंदन यादव,रामगोपाल यादव, कैलाश चतुर्वेदी, देवेंद्र कुमार, पंकज कुमार रावत, प्रेम रतन दीक्षित, जयदीप मौर्य, विक्रम सिंह, चंदन निर्मलकर,ए वेंकटराव,विजय चौहान,सिद्धार्थ सिंह राजपूत,युवराज सिंह राठौड़,गणेश राय,अनीश सिंह,बसंत सिंह,प्रिंस मिश्रा,हर्ष मिश्रा,रिकी साहू,हरीश राय,रितेश तिवारी एवं युवा मोर्चा के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!