कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

03 मई से 31 मई तक आयोजित होगा जनसमस्या निवारण शिविर-ऋषि कुमार शर्मा

शिविर स्थल में ही बनेगें आधार, आयुष्मान व श्रम कार्ड ,सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा शिविर

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा-नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सभी वार्डो में दिनांक 03 मई से 31 मई तक समय-प्रातः 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा किया जावेगा। शिविर में निकाय क्षेत्रांतर्गत छूटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरण बनाने के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं नामांतरण प्रकरण सहित अन्य समस्याओं का समाधान हेतु आवेदन लिये जायेगें।

सभी 27 वार्डो में लगेगें शिविर, समस्याओं का होगा निराकरण

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्डो में छूटे पात्रताधारी परिवारों को हितग्राही मूलक योजना का लाभ दिलाने व उनकी समस्याओं को सुनने व समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत समस्त 27 वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 3 मई से 31 मई तक किया जाना है जनसमस्या निवारण शिविर में नगर पालिका परिषद कवर्धा के साथ ही खाद्य विभाग, नजूल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों की टीम बैठेगें। जहां आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरण बनाने की कार्यवाही की जावेगी तथा शिविर स्थल पर ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की चलित वाहन से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जावेगा।

इन स्थानों पर लगेंगें शिविर

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किये जाने हेतु रूप रेखा तैयार कर लिया गया है नगर पालिका के सभी 27 वार्डो में 3 मई 2023 से 31 मई 2023 तक लोगों की समस्याओं का सुनने व उनका निराकरण किये जाने हेतु जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जावेगा।

1. दिनांक-03 एवं 04 मई को वार्ड क्रं. 01, 02, 03, 08-पुलिस चैकी कैलाश नगर

2. दिनांक-09 एवं 10 मई को वार्ड क्रं. 04, 05, 06-आदर्श नगर सार्वजनिक मंच शिव मंदिर

3. दिनांक-12 मई को वार्ड क्रं. 07, 08 -गंगा नगर सार्वजनिक मंच के पास

4. दिनांक-16 मई को वार्ड क्रं. 09, 10, 11 -राजीव पार्क, राजमहल चौक के पास

5. दिनांक-18 मई को वार्ड क्रं. 12,13-आंगनबाड़ी भवन बुढ़ामहादेव मंदिर के पास

6. दिनांक-20 मई को वार्ड क्रं. 14,15 -आंगनबाड़ी भवन सकरहा घाट के पास

7. दिनांक-23 मई को वार्ड क्रं. 16,17,18 -शक्ति वार्ड स्कूल दंतेश्वरी मंदिर के पास

8. दिनांक-24 मई को वार्ड क्रं. 19, 22 -शौर्य भवन ठाकुर पारा के पास

9. दिनांक-25 मई को वार्ड क्रं. 20, 21-आंगनबाड़ी भवन हैदर किराना दुकान के पास

10. दिनांक-26 मई को वार्ड क्रं. 23, 24-दर्री पारा मंच, पुलिस चैकी के पास

11. दिनांक-30 एवं 31 मई को वार्ड क्रं. 25, 26, 27-ठाकुर देव मंच, रायपुर रोड़

आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में मूलभूत समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा तथा आधार कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी पात्रतानुसार तत्काल प्रदान किया जावेगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!