भालुचुवा विद्यालय में हुआ योग शिविर का भव्य आयोजन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भालुचुवा के प्रांगण में पतंजलि योगपीठ के आचार्य नरेंद्र देव एवं शिष्या उमा और किरण के द्वारा समस्त ग्रामवासी,संकुल शिक्षकों एवं बच्चों को योग का जीवन मे प्रभाव ,एकाग्रता, आत्मशांति एवं विकास से संबंधित योगाभ्यास कराया गया।प्रभारी प्राचार्या मंजू कुर्रे द्वारा यह प्रयास ग्रामवासियो के सहयोग से बहुत ही ऊर्जादायक रहा ।सभी ने इसका लाभ व आनंद लिया।विश्व योग दिवस के लिए भी यह आयोजन वृहद स्तर पर करने का प्रयास किया जाएगा।
योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्तिष्क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। आज बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है।
जिसमें प्राचार्य ने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। प्राचार्य ने लोगों से प्रतिदिन योग कर शरीर को निरोग बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका व विद्यार्थी मौजूद थे।