कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

महावीर Nx शोरूम पर कॉपीराइट का आरोप, मुंबई से पहुंचा व्यापारी ताला तोड़कर घुसा अंदर, दबंग समेत हिरासत में 7 बाउंसर, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा. शहर के एक कपड़ा व्यापारी पर कॉपीराइट का आरोप लगाया गया है. महावीर NX शोरूम के संचालक निखिल जैन पर ये आरोप मुंबई के कपड़ा व्यापारी ने लगाया है. उसने महावीर Nx फर्म और कपड़ो में टिकर उपयोग करने का आरोप लगाया है. मुंबई के व्यापारी ने 4 साल पहले महाराष्ट्र हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की थी. जिसमें कोर्ट ने अधिवक्ता और पुलिस जवानों की मौजूदगी में शोरूम पहुंचकर कॉपीराइट करने की जांच करने का आदेश दिया था।

लेकिन मुंबई से आए कपड़ा व्यापारी पराग पटेल अपने अधिवक्ता और बाउंसरों से जबरदस्ती शोरूम का ताला तोड़कर शोरूम के अंदर घुस गया और कपड़े की जांच करने लगा. इसके बाद महावीर Nx शोरूम के संचालक और स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान दोनों व्यापारियों के बीच विवाद भी हुआ. जिसके बाद स्थानीय व्यापारी और शोरूम के संचालक निखिल जैन ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत की. इस पर पुलिस ने मुंबई के कपड़ा व्यापारी सहित 7 बाउंसरों को हिरासत में ले लिया है।

बाउंसर्स ने तोड़ा ताला

बता दें कि महाराष्ट्र हाईकोर्ट के ऑर्डर शीट में व्यापारी के शोरूम, होम फैक्ट्री, स्टेशनरी लेजर या जहां भी शक लगे जांच करने की छूट दी थी. लेकिन मुंबई के व्यापारी ने जबरदस्ती करते हुए शोरूम का ताला तोड़ दिया. निखिल जैन ने बताया कि मुंबई से आए दबंगो ने मुझे फोन कर के बताया, लेकिन उस समय मेरा शोरूम बंद था. मैंने 10 मिनट में शॉप आने की बात कही. लेकिन मुंबई के कपड़ा व्यापारी ने अपने गुंडों से शोरूम का ताला तोड़वा दिया और अंदर घुस गए. निखिल का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का कॉपी राइट नहीं किया है. शोरूम विगत 5 साल से संचालित है. इसके पहले उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी, ना ही कोई नोटिस दिया गया था. अचानक शोरूम में पहुंच गए. शोरूम मालिक ने दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

दबंगे के खिलाफ शिकायत दर्ज

मामले को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि महावीर nx के संचालक ने मुंबई से आए कपड़ा व्यापारी के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत के आधार में मुंबई के कपड़ा व्यापारी समेत 7 बाउंसरों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!