बरसते पानी के बीच प्रधानमन्त्री की मन की बात 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए दिखा कार्यकर्ताओं में उत्साह
100 की संख्या में शहर के प्रमुख 08 स्थानों में कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा . भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारी की गई थी . 100वें एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में 4 लाख सेंटरों में होगा तय हुआ था . इसी कड़ी में भाजपा शहर मंडल के 42 बूथ एवं 08 प्रमुख स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी . प्रमुख 08 स्थानों ठाकुर देव मंदिर ,बुढा महादेव मंदिर चौक ,समनापुर मार्ग झारिया भवन ,कैलाश नगर चौक,निषाद समाज भवन,ठाकुर पारा पार्क ,आदर्श नगर एवं अम्बेडकर चौक में 100 की संख्या में 100 वें एपिसोड को कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों ने सुना . प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में अनेक विषयों पर देश वासियों से बात करते है इस बात चित में देश के कोने कोने से ऐसे लोग जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अपने कार्यो से मिशाल कायम किये है उन्हें भी शामिल करते है कई प्रेरणा देने वाले कार्य देश के समक्ष रखते है . 100 वे एपिसोड के लिए कई दिनों से तैयारी में लगे कार्यकर्ताओं का उत्साह इतना था कि बरसते पानी के बीच भी प्रत्येक निर्धारित स्थानों पर सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए . इस दौरान शहर के सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी .
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सियाराम साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देव कुमारी चन्द्रवंशी , महामंत्री वीरेन्द्र साहू ,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता , मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीराम साहू,उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय , महामंत्री पियूष टाटिया .सांसद प्रतिनिधि आनंद मिश्रा ,नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे , श्रीमती मधु तिवारी ,विजय लक्ष्मी तिवारी , ऋतू देसाई , रुपेश जैन ,सुनील दोषी , गोपाल साहू,मनहरण कौशिक,पवन जायसवाल ,राजेन्द्र सलूजा ,बलबीर खनुजा ,मानसिंग साहू ,अनिल साहू ,संजय मिश्रा,अजय ठाकुर, दीपक ठाकुर,योगेंद्र ठाकुर,संभु देवांगन ,कमलेश दिवेदी,अमित यादव , विजय पाली,तारा देवी मरकाम,मुकेश सेन,प्रकाश सोनी ,चीकू सिन्हा ,रोहित श्रीवास्तव,दीना मल्हा खेमराज साहू, लक्ष्मण यादव,राजकुमारी जयसवाल,शिवकुमारी यादवसहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्ड वासि उपस्थित रहे .