आप के प्रदेश पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में किया संबोधित ,राष्ट्रीय महामंत्री पाठक ने आप कार्यकर्ताओं से कहा- पांच महीने दे दो, मैं सरकार दे दूंगा
शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह ( लोहारा रियासत ) भी रही उपस्थित
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश संगठन के करीब एक हजार पदाधिकारियों को शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम में पद की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से दो ट्रक में कहा कि वे सिर्फ पांच महीने दें, जिसके बदले वो उन्हें सरकार देंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनाने कार्यकताओं को मूलमंत्र देते हुए कहा कि किसी भी नए दल के लिए किसी ऐसे राज्य में अपनी सरकार बनाना चुनौती से कम नहीं होता है, जहां सालों पुरानी नेशनल लेवल की राजनैतिक दल की सरकार हो।
उन्होंने कहा कि इस चुनौती पर भी जीत हासिल की जाती है, अगर उस दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में तीन चीजें अहंकार, मेहनत और दृढ़ विश्वास हो इन तीन चीजों की बदौलत बड़े से बड़े दल को आसानी से पराजित किया जा सकता है। इसका उदाहरण दिल्ली और पंजाब है, जहां अब हमारी सरकार है। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि पद मिलने के बाद अक्सर लोग अहंकारी हो जाते हैं। वह अहंकार ही किसी भी सरकार के लिए हार का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि पद का अहंकार एक बीमारी की तरह होता है, जिससे बचना चाहिए। पद पर बैठे व्यक्ति को हमेशा अहंकार त्याग कर उन सभी लोगों का पूरा मान सम्मान करना चाहिए, जो पद पर बैठे नहीं है। उन्होंने कहा कि एक सफल राजनेता और ओके टाईप के राजनेता में यही अंतर होता है कि सफल राजनेता कभी भी अपने साथी का मान गिरने नहीं देता है और हमेशा टीमवर्क की तरह सभी को साथ लेकर चलता है। श्री पाठक ने कहा कि सरकार बनाने के लिए मेहनत और कांफिडेंस का होना भी बहुत जरूरी है। सरकार बनाने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पास सिर्फ पांच महीने है। इन पांच महीने में अगर वे जमकर पसीना बहाएंगे तो उस पसीने की एक-एक बूंद सूद समेत वापस मिलेगी। जितनी मेहनत की जरूरत है, उतना कांफिडेंस भी होना चाहिए। अगर कांफिडेंस नहीं है तो मेहनत का कोई मतलब नहीं है। शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आगामी विधानसभा में उनकी पार्टी प्रदेश के सभी 90. विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।
जवानों की शहादत पर राज्य सरकार गंभीर नहीं
बक्सली हमले में 10 जवानों की शहादत पर साउद संदीप पाठक ने कहा, ऐसी घटना पर बहुत दुख भी होता है और गुस्सा भी जाता है क्योंकि नक्सली हमले में आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे है लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा पिछले सालों में सौ से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही 50 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं।
आप का संकल्प ब्लॉक से वार्ड और गांव तक करेंगे संगठन का विस्तार
आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित लगता एक हजार पदाधिकारियों को पंजाब सरकार के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने सपथ ग्रहण कराया। उन्होने अपने धन के पूर्व वस्तर के 11 शहीदों को 2 मिनट मौन धारण कराकर अर्पित करते हुए इनके परिजनों को एक करोड़ रुपए सम्मान निधि तथा परिवार के एक आश्रित सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बस्तर में गरीब पिछड़े आदिवासियों को उनके अधिकार निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्था भोजन, रोजगार की व्यवस्था कर समस्या का स्थाई हल निकालने की अपील की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने की जाति का खुलासा कसते हुए योजनाबद्ध तरीके से आम जनता को आम आदमी पार्टी से जोड़ने के निर्देश कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने ऐसे 20 पदाधिकारियों का समाजार में स्वागत किया जिन्होंने सर्वाधिक सदस्य बार इसमें 5 महिलाएं 15 पुरुष पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव विजय कुमार झा ने किया। शहीद स्मारक सभागार के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी बुराड़ी के विधायक संजीव झा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने की।