कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, नंदकुमार साय का बीजेपी से इस्तीफा, लगाए ये आरोप…पढ़िये पत्र…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छत्तीसगढ़ भाजपा के सीनियर नेता नंदकुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने छवि धूमिल करने की साजिश की तरफ इशारा किया है। नंदकुमार साय ने कहा है कि कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देशय से उनकी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी ने साजिशन झूठा आरोप और गतिविधि के जरिये उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाया है।
अपने इस्तीफे में नंदकुमार साय ने लिखा है कि बहुत गहराई से विचार के बाद वो भाजपा के अपनी प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।