गन्ने का सुरक्षित परिवहन के लिए चौकी पोडी पुलिस ने गन्ने का परिवहन करने वाले वाहन चालको /गन्ना किसानों को दिए आवश्यक निर्देश
गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में लगाया गया रेडियम रिफ्लेक्ट वा लाल झंडे

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के चौकी पोडी पुलिस के द्वारा आज दिनांक-11.11.2022 को कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन व थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक श्री व्यास नारायण सुरेंद्र के दिशा निर्देश पर चौकी पोड़ी प्रभारी उप. निरीक्षक श्री नवरत्न कश्यप के द्वारा रामहेपुर स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना पहुंचकर गन्ने के परिवहन के दौरान होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव हेतु उपस्थित गन्ना परिवहन पर लगे वाहन चालक/ किसानों को आवश्यक जानकारी देते हुए गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर, लाल झंडे, लगाकर उपस्थित किसानों को जानकारी दिया गया कि कभी भी गन्ने के परिवहन के दौरान क्षमता से अधिक वाहन में गन्ना ना भरे, गन्ना परिवहन करने वाले वाहन के दाहिने बाय सामने तथा पीछे के किनारों में लाल रंग का झंडा, लाल कपड़ा, रेडियम रिफ्लेक्टर या झालर लाइट लगावे जिससे सामने या पीछे से आने वाले वाहन के चालक को आसानी से दिख सके जिससे उसे अपनी वाहन को कंट्रोल कर संभालने का पर्याप्त मौका मिलता है और दुर्घटना की संभावना अत्यंत कम हो जाती है, गन्ने से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली या अन्य वाहन को कदापि रोड में ना खड़ा करें, कारखाना द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल बनाया गया है, उक्त पार्किंग स्थल पर ही गन्ने से भरे वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखें, गन्ना परिवहन के दौरान या किसी भी वाहन को चलाते समय कदापि नशे का सेवन ना करें यदि इस प्रकार का कृत्य किसी भी वाहन चालक के द्वारा किया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा कहकर उपस्थित सभी वाहन चालकों के गन्ना वाहन पर रेडियम रिफ्लेक्टर लाल झंडा, लाल कपड़ा आदि लगाया गया। इस अवसर पर चौकी पोड़ी प्रभारी उप.निरीक्षक श्री नवरत्न कश्यप, शक्कर कारखाना से श्री कृष्णा यादव, एवं अधिक संख्या में गन्ना परिवहन में लगे वाहन चालक एवं गांव गांव से आए किसान उपस्थित थे।