कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
आत्महत्या करने युवक ने मिट्टी तेल डालकर लगाई आग ,पुलिस के जाँच के बाद पता चलेगा कि क्या है मामला
बुरी तरह झुलसा... डॉयल 112 की टीम और 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में कराया भर्ती

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा … .ग्राम खैरझीटी के एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश किया मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। आग के कारण बुरी तरह से झुलस गया उतने में ही 112 की टीम पहुंचकर पीड़ित को 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया सिटी कोतवाली कवर्धा पुलिस द्वारा जाँच जारी है खैरझीटी गांव का है ये मामला है। घालय का इलाज जारी है।