कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र क्र.72 अंतर्गत रु 73 लाख की विकास कार्यों की स्वीकृति

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

प्रदेश एव जिले व कांग्रेस के कद्दावर नेता कवर्धा विधायक एव कैबिनेट मंत्री मो.अकबर को को सर्वमान्य नेता के रूप में जाना व पहचाना जाता साथ ही साथ उन्हें विकास पुरुष कहा जाय तो कोई गलत नही होगा भाजपा के विगत 15 वर्षो की कार्यकाल में जो विकास कार्य तत्कालीन मुख्यमंत्री के गृह जिले में नहीं हो पाया वह भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के विधानसभा क्षेत्र में मंत्री जी के अगवाई में केवल साढ़े चार वर्षो में कर दिखाया

कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने एक बार फिर विधानसभा क्षेत्र क्र.72 के रहवासियों को विधायक मद से विकासखण्ड कवर्धा,विकासखण्ड स/लोहारा,विकासखण्ड बोड़ला में रु 73 लाख की विकास कार्यों की सौगात देकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी क्षेत्रीय विधायक एव कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने विधायक मद से सी एस आर मद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र.72 अंतर्गत

विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत वार्ड क्र.26 घोठिया रोड कवर्धा में मंच निर्माण लागत राशि रु 2.00 लाख रामनगर वार्ड क्र.01 में मां दुर्गा,हनुमान मंदिर स/लोहारा रोड कवर्धा में सांस्कृतिक मंच लागत राशि रु 2.00 लाख ग्राम पंचायत व बदराडीह में मंगल भवन निर्माण लागत राशि 5.00 लाख ग्राम बदराडीह आदिवासी मोहल्ला में सांस्कृतिक मंच लागत राशि 2.00 लाख ग्राम महाराटोला मंगल भवन निर्माण लागत राशि 10 लाख अयोध्या नगर कवर्धा में विद्युत कनेक्शन हेतु लागत राशि 2.00 लाख

विकासखण्ड बोड़ला अंतर्गत ग्राम खड़ौदा खुर्द में मेला स्थल बाउंड्रीवॉल निर्माण हेतु लागत राशि 10 लाख ग्राम आमानारा में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु लागत राशि 2.00 लाख ग्राम कुरकी ग्राम पंचायत केशमर्दा में सांस्कृतिक मंच निर्माण लागत राशि 2.00 लाख ग्राम भुरसीपकरी में ठाकुर देव महामाया के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 2.00 लाख ग्राम भूरामंदा ग्राम पंचायत गंडई खुर्द के औसर पाठ में ज्योति कलश हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु लागत राशि 2.00 लाख ग्राम खैरबाना कला में पटेल समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 5.00 लाख

विकासखण्ड स/लोहारा अंतर्गत ग्राम अमलीडीह ग्राम पंचायत कुरुवा में किचन शेड लागत राशि 1.00 लाख ग्राम कुरूवा में सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 4.00 लाख ग्राम लालपुर में शीतला माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 5.00 लाख ग्राम लालपुर हनुमान मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण लागत राशि 2.00 लाख ग्राम सारी में दुर्गा मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 5.00 लाख ग्राम पंचायत खोलावा में हाईस्कूल एव सामुदायिक भवन मैदान का समतलीकरण कार्य लागत राशि 10 लाख की सौगात क्षेत्रवासियों को मंत्री अकबर भाई ने दी

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!